HBD Shabana : बगावती रुख अपनाकर 'जादू' को बनाया जीवनसाथी, फरहान और जोया से भी है अच्छी बॉन्डिंग

आज शबाना आजमी 73 साल की हो चुकी हैं. फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह निजी जिंदगी की घटनाओं को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. शबाना के बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शबाना आजमी का नाम भी शुमार है. आज शबाना आजमी 73 साल की हो चुकी हैं. फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह निजी जिंदगी की घटनाओं को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. शबाना के बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें.

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview : बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी ने कहा- चाहता हूं कि भोपाल के आस-पास घूमने आऊं

नौकरानी के किरदार से हासिल किया नेशनल अवॉर्ड

शबाना आजमी का जन्म हैदराबाद में हुआ था, उनके पिता कैफ़ी आजमी जाने-माने कवि रहे हैं. वहीं उनकी मां शौकत कैफी एक अभिनेत्री थीं. शबाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर से की थी उनकी पहली फिल्म सफल रही थी. इस फिल्म में उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था. बता दें कि 'अंकुर' में उन्होंने एक नौकरानी की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
शबाना ने नाम पांच नेशनल अवॉर्ड हैं. अंकुर के बाद लगातार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता रहा. उनकी फिल्म ‘अर्थ', ‘खंडहर' और ‘पार' के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं बाद में गॉडमदर फिल्म के लिए भी उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है. 

 बगावत करके जावेद और शबाना ने की थी शादी

शबाना आजमी और जावेद अख्तर का परिवार इस शादी के खिलाफ था. दरअसल जहां जावेद अख्तर शबाना के पिता कैफी आजमी से कविता सुनने के लिए जाते थे. इसी दौरान धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. हालांकि, जावदे पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. इस वजह से शबाना का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ में था, लेकिन दोनों ने किसी की परवाह न करते हुए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.  

Advertisement

फरहान और जोया से हैं दोस्ताना संबंध

जावेद अख्तर की पहली शादी एक्ट्रेस हनी ईरानी से हुई थी. जिनसे उनके दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फरहान और जोया से उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. शबाना ने यह भी कहा था कि " हम काफी दोस्ताना संबंध शेयर करते हैं. दोस्ती और विश्वास के बल पर हमारा रिश्ता खास है. मैं भी उनकी बहुत कद्र करती हूं और मुझे ऐसा लगता है कि वह दोनों भी मेरी बहुत कद्र करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जवान की पार्टी में SRK ने कहा- आर्यन और सुहाना ने मुझे बेहतर काम के लिए पुश किया

इन वजहों से भी चर्चाओं में रही हैं शबाना

रणवीर और आलिया कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. जिसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी की केमिस्ट्री भी चर्चाओं में रही. फिल्म में शबाना का धर्मेंद्र के साथ एक किस सीन है, जिसको लेकर लोगों ने शबाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. वहीं फिल्म फायर में उन्होंने लेस्बियन का किरदार निभाया था और नंदिता दास को ऑनस्क्रीन स्मूच किया था, जिसकों लेकर शबाना सुर्खियों में थीं.