
Bollywood News: प्राइम वीडियो ने एक और दिलचस्प सीरीज की घोषणा कर दी है, जिसका नाम राख (Raakh) है. यह एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा. सुनने में ही कहानी काफी दमदार लग रही है. इस सीरीज को एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशन की कमान प्रोसित रॉय ने संभाली है. अब अगर कास्ट की बात करें तो यह सचमुच पावर-पैक्ड है. सीरीज में अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इन तीनों का नाम ही गारंटी है कि परफॉरमेंस लाजवाब होगी. सबसे मजेदार बात यह है कि ‘राख' साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और एक साथ 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी.
एक थ्रिलर लगती है
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा कि हम प्राइम वीडियो पर हमेशा नई और अलग कहानियां लाने की कोशिश करते हैं. ‘राख' बाहर से देखने पर एक थ्रिलर लगती है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा है. लेकिन असल में यह बहुत ही इमोशनल कहानी है, जो लोगों के दिल में तब भी रहेगी जब वे इसे देख चुके होंगे. यह हमारी अब तक की सबसे मजबूत कहानियों में से एक है और हमें इसे पूरी दुनिया में दिखाने का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर जैसे शानदार एक्टर्स हैं, जो अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत द्वारा बनाई गई इस दुनिया को स्क्रीन पर जिंदा कर देंगे.
नतीजों पर सवाल उठाती
बनीजाय एशिया और एंडेमोलशाइन इंडिया के ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ऋषि नेगी ने कहा कि 'राख' को हमने सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर बनाने के लिए नहीं सोचा था. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें किरदार अहम हैं और जो सही-गलत, न्याय और उसके नतीजों पर सवाल उठाती है. प्रोसित रॉय, अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत जैसे टैलेंटेड क्रिएटर्स और शानदार एक्टर्स के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने आगे कहा कि ये सीरीज भारतीय और दुनिया भर के दर्शकों के बदलते स्वाद को दिखाती है. लोग अब ऐसी कहानियां देखना चाहते हैं जिनमें इमोशन भी हो और जो नए ढंग से बनाई गई हों. हमें खुशी है कि प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हम इस बड़ी और भावनाओं से भरी कहानी को पूरी दुनिया तक ले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भारतीय कॉमेडी का परचम दुनिया भर में लहराएगा: वीर दास