
Sanvikaa Exclusive Interview: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन पिछले सीजंस की तरह सीरीज को वो रेटिंग नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सीरीज में रघुवीर यादव (Raghubir Yadav), नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे तमाम बड़े दिग्गज एक्टर्स नजर आए हैं. सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका (Sanvikaa) ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
'पंचायत 4' शूट करके अच्छा लगा
सांविका ने कहा कि इस सीजन को शूट करके मुझे काफी अच्छा लगा और मुझे सीजन 4 शूट करने में सबसे ज्यादा मजा आया. क्योंकि हम सारे एक्टर्स इतने सालों से काम कर रहे हैं, माहौल बहुत ही कंफर्टेबल था. आपको सीरीज में छोटी-छोटी अलग-अलग स्टोरी देखने को मिली हैं और हमने इस बार शूटिंग भी अलग-अलग लोकेशंस पर की है.
क्या सीजन 4 को कम रेटिंग मिली है?
जब संविका से पूछा गया कि सीजन 4 को पिछले सीजन के मुकाबले कम रेटिंग मिली है, इस बारे में क्या कहेंगी? इस बात को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि हर बार जितने सीजंस बनते हैं तो दर्शकों का हर कोई एक फेवरेट होता है. ऐसे काफी लोग हैं जिनको सीजन 1 अच्छा लगता है. किसी को सीजन 2 अच्छा लगता है. मैं जितने लोगों से मिली हूं, उन सबको सीजन 4 काफी पसंद आया है. इस बार सीजन 4 को शानदार व्यूवर्स मिले हैं और हम यह चाहते हैं की सीजन 5 और अच्छा करने की कोशिश करें.
सीहोर की शूटिंग के बारे में ये कहा
एक्ट्रेस ने कहा कि सीरीज की शूटिंग सीहोर के पास में एक गांव है, वहां पर होती है. आपको जो भी लोकेशंस सीरीज में देखने को मिल रही हैं. वो सब सीहोर के आसपास की हैं. हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिले थे. सीरीज की पूरी कास्ट ने मुख्यमंत्री जी से काफी अच्छी बात की थी. वूमेन डेवलपमेंट के बारे में भी काफी कुछ बात हुई. इसके अलावा सीरीज की कास्ट भी मुख्यमंत्री जी से काफी कुछ सवाल कर रहे थे. मुख्यमंत्री जी ने भी हमसे पहेली पूछी थी, जिसका जवाब हम सोच रहे थे.
कब आ रही है 'पंचायत 5' ?
संविका से जब पूछा गया कि 'पंचायत 5' कब आ रही है? एक्ट्रेस ने कहा कि 'पंचायत 5' जल्द आ जाना चाहिए. मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकती. लेकिन मैं इतना कहूंगी कि दर्शक को 'पंचायत 5' जल्द देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हांस जिमर ने बीच में ही क्यों रोकी 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा की बात? पढ़ें पूरी खबर