
Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह जो भी बात कहते हैं दिल खोलकर कहते हैं. जहां उनको पब्लिक प्लेस पर मीडिया के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है. आज के वक्त भी संजय दत्त की फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी खासी है. जहां दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार भी काफी बेसब्री से करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें संजय दत्त एक इवेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं और बारिश हो रही है. इस दौरान संजय दत्त ऐसी बात कह देते हैं. जिसको सुनकर सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं.
राशा थडानी को लेकर ये कहा
संजय दत्त का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बारिश हो रही है. संजय दत्त पैपराजी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं संजय कहते हैं कि जाना रे घर जाओ, बारिश हो रही है. इस बात पर पैपराजी कहते हैं कि वह उनका और पत्नी मान्यता दत्त के अलावा और कई सिलेब्रिटीज के फोटोज क्लिक करने का इंतजार कर रहे हैं. संजय दत्त पूछते हैं कौन हैं वो. तभी पैपराजी कहते हैं कि राशा, जब संजय दत्त पूछते हैं कौन राशा? पैपराजी कहते हैं रवीना टंडन की बेटी. फिर संजय दत्त कहते हैं अच्छा जाओ उसकी तस्वीर खींचो. इसके बाद संजय दत्त उनसे खाना खाने का भी पूछते हैं. लोग संजय दत्त के अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं.
संजय दत्त का वर्कफ्रंट
अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं. इससे पहले आखिरी बार संजय दत्त द भूतनी में नजर आए थे. फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं देखा पाई थी.
ये भी पढ़े: अरबाज खान ने इंदौर की यादों को किया ताजा, भोपाल को लेकर जाहिर किया प्रेम