
Salman Khan Latest: सलमान खान (Salman Khan) सबसे बड़े सुपरस्टार हैं जो हमेशा उस जगह मौजूद रहते हैं, जहां इंसानियत और इंसानों को उनकी जरूरत रहती है. अब सलमान खान फिर से अपनी खास छाप छोड़ने को तैयार हैं, क्योंकि वह रियाद, सऊदी अरब में होने वाले जॉय फोरम में शामिल होने वाले हैं. यह इवेंट खास होगा जहां सलमान खुद मौजूद रहेंगे. यह फोरम टॉप चार्ट्स में है और खुशी, इंसानियत, मदद और अच्छे काम का प्रतीक माना जाता है.
टैलेंटेड लीडर्स को बुलाकर
जॉय फोरम 2025 गुरुवार 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को होगा. इस इवेंट में कई प्रोग्राम होंगे जैसे कॉन्फ्रेंस, एक्सपो, वर्कशॉप, समझौते और नए अवसर. अलग-अलग इंडस्ट्री के टैलेंटेड लीडर्स को बुलाकर जॉय फोरम एक ऐसा मंच है जहां नए आइडियाज, नई तकनीक और मनोरंजन के नए तरीके दुनिया के सामने पेश किए जाते हैं. इस फोरम में जैकी चैन, जेसन मोमोआ के साथ बॉलीवुड के शाहरुख खान और आमिर खान जैसे पॉपुलर सितारे भी शामिल होंगे. रियाद के जॉय फोरम में सलमान खान दूसरे दिन बोलेंगे और चर्चा करेंगे कि कैसे बॉलीवुड ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई और आगे क्या रास्ते हैं. सुहा नवैलाटी द्वारा मॉडरेट किए जाने वाले इस सेशन में सलमान खान हीरो बनने और लोगों पर असर डालने के बदलते मायने पर ध्यान देंगे. वह सिनेमा की लय, मूल्यों और जीवन से बड़ी खुशियों के बारे में बात करेंगे. अपनी विरासत के बारे में वह इस बात पर जोर देंगे कि आप स्टारडम का पीछा नहीं करते, बल्कि इसे सुरक्षित रखते हैं.
फिल्मों की लाइनअप
इसके अलावा सलमान खान की फिल्मों की लाइनअप भी जबरदस्त है, जिसमें उनकी आने वाली और काफी चर्चित वॉर ड्रामा फिल्म, बैटल ऑफ़ गालवान शामिल है, जिसने पहले लुक के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब चर्चा और दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए पुनीत इस्सर, किया 'महाभारत' के दिनों को याद