Ritu Raj Singh: टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ritu Raj Singh passed away: अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह नहीं रहे. वो कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका 60 साल के उम्र में निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतुराज सिंह का 60 साल की उम्र में निधन.

Serial Anupamaa : अनुपमा फेम अभिनेता ऋतुराज सिंह ( Rituraj Singh) का निधन हो गया. उन्होंने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. उन्होंने 1993 में एक्टिंग के दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद बनेगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम, अनुपमा जैसे कई टीवी शो में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

ऋतुराज सिंह का हुआ निधन

इन दिनों एक्टर ऋतुराज सिंह का स्टार प्लस की शो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में एक अहम किरदार निभा रहे थे. शो में उनकी एंट्री उस समय हुई थी, जब अनुपमा अमेरिका चली गयी थीं. इस शो में ऋतुराज सिंह के किरदार को फैंस काफी पसंद करते थे. सीरियल अनुपमा में ऋतुराज एक सख्त इंसान के किरदार में नजर आए, जो छोटी-छोटी बातों पर अनुपमा से नाराज हो जाता था. हालांकि उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया.

ये भी पढ़े: Kartik Aaryan: कश्मीर में कार्तिक कर रहे 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग, लोकेशन पर पहुंचने के लिए चढ़ना पड़ता है पहाड़

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं ऋतुराज

ऋतुराज ने सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आए थे. साथ ही उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया था. ऋतुराज ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania), सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2), यारियां 2 (Yaariyan 2) जैसी फिल्मों में काम किया था. बता दें कि फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में ऋतुराज ने वरुण धवन के पिता का किरदार निभाया था. वहीं 'सत्यमेव जयते 2' में उन्होंने मदनलाल जोशी का किरदार निभा कर हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी. जबकि 'यारियां 2' में उन्होंने एक टीम मेंबर का किरदार निभाया था.

Advertisement

ये भी पढ़े: छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार बड़े पर्दे पर दिखाएंगे रितेश देशमुख, शेयर किया फिल्म का नाम