
Ram charan Latest: फिल्म पेड्डी (Peddi) ने अपनी घोषणा के बाद से ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा और एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है. राम चरण (Ram charan) फिल्म में एक एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आने वाले हैं, जो एक नया और दमदार बदलाव दिखाएगा, और यही वजह है कि यह फिल्म पहले से ही लोगों की जुबान पर छा गई है. हाल ही में राम चरण ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की, ताकि अनिल कामिनेनी गरु की अगुवाई में शुरू की गई दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता का जश्न मनाया जा सके. ऐसे में, इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुशी जताई और टीम की तारीफ की.
एथलेटिक अंदाज दिखाने वाले
राम चरण, जिन्होंने पहले फिल्म आरआरआर के लिए तीरंदाजी सीखी थी, अब अपनी आने वाली फिल्म पेड्डी में एक बार फिर अपना एथलेटिक अंदाज दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में वह गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जो खेल के प्रति उनके गहरे लगाव और जज्बे को दिखाता है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर राम चरण के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि @AlwaysRamCharan, @upasanakonidela उपासना गरु और अनिल कामिनेनी गरु से मिलकर बहुत अच्छा लगा. आप दोनों जो अच्छे मूल्यों वाली शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. आपका यह काम बहुत से युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा.
उपासना ने ये कहा
उपासना ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी नहीं हूं. लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी होने के नाते मुझे पता है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल की कितनी शक्ति होती है. एक राष्ट्र के रूप में हमें खेल के माध्यम से उपचार करना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री का नजरिया इसे वास्तव में बदल देता है. मैं आपकी प्रशंसक हूं, सर. हाल ही में रामचरण ने दशहरा उत्सव के दौरान तीरंदाजी का प्रदर्शन किया था जो कि फैंस को काफी पसंद आया था.
यह भी पढ़ें : 'पुतुल समारोह' का हुआ समापन, दर्शकों के बचपन की यादें हुईं ताजा