
Maalik Latest: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मालिक (Maalik) पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. जहां इस फिल्म की वीकेंड पर अच्छे कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन यह फिल्म वीकेंड में भी कोई खास कमाल नहीं देखा पाई. चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.25 करोड रुपये, तीसरे दिन 5.25 करोड रुपये, चौथे दिन 1.65 करोड़ रुपये. इस तरीके से अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 15.90 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. यह कलेक्शन राजकुमार राव की पिछली फिल्मों से काफी कम है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म अपना पूरा बजट बसूल कर पाती है या नहीं, उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा. इस फिल्म के साथ विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.
पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई
राजकुमार राव की फिल्म उनकी पिछली फिल्म स्त्री 2, भूल चूक माफ, बधाई दो जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. राजकुमार राव अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद कर रहे थे. इस फिल्म में उनको पहली बार एक गैंगस्टर के किरदार में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर रोमांस करती हुई नजर आई हैं. दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को लुभाने में नाकामयाब रही.
ये भी पढ़ें: 'कंतारा चैप्टर 1' से टकराएंगी ये फिल्में, अक्टूबर में होगी फिल्मों की महाभिड़त