विज्ञापन

प्राइम वीडियो ने की 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा, 2026 में होगा प्रीमियर

The Pyramid Scheme: भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज अपनी बिल्कुल नई सीरीज 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा की है.

प्राइम वीडियो ने की 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा, 2026 में होगा प्रीमियर
bollywood news

The Pyramid Scheme: सीरीज द पिरामिड स्कीम (The Pyramid Scheme) द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई है, इसे श्रेयांश पांडे ने बनाया है. जबकि इसे आशिष शुक्ला और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस सीरीज में शानदार कलाकारों की टीम है, जिसमें लीड रोल्स में परमवीर चीमा, रणवीर शौरी, शेखर सुमन, आंजन श्रीवास्तव, स्मिता बंसल और अल्फिया जाफरी नजर आने वाले हैं.

 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा की

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज अपनी बिल्कुल नई सीरीज 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा की है. द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस, श्रेयांश पांडे द्वारा बनाई गई. आशीष शुक्ला और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्टेड यह ड्रामा सीरीज महत्वाकांक्षा और उसके परिणामों पर एक मजेदार, लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाला नजरिया पेश करती है. 'द पिरामिड स्कीम' एक बेचैन युवक गोल्डी की कहानी है, जिसकी मल्टी-लेवल मार्केटिंग बिजनेस के जरिए अमीर बनने की चाहत, परेशानी से भरे एक रोलरकोस्टर में बदल जाती है. इस तरह से यह न सिर्फ उसका भविष्य, बल्कि उसकी जॉइंट फैमिली का प्यार और विश्वास भी दांव पर लग जाता है. इस सीरीज में परमवीर चीमा, रणवीर शौरी, शेखर सुमन, अंजन श्रीवास्तव, स्मिता बंसल और अल्फिया जाफरी सहित कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

हंसी के पल, दिल टूटने की भावनाएं 

2026 में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने जा रही 'द पिरामिड स्कीम' में अचानक से आने वाले ट्विस्ट  हैं. हंसी के पल, दिल टूटने की भावनाएं और हसल कल्चर की असली झलक, जो दिखाती है कि बड़े सपनों के पीछे लोग कितनी दूर तक जाते हैं. इस सफर में एक इंसान अपनी कौन सी दौलत खो सकता है. इन दिनों टीवीएफ काफी शानदार विषयों पर काम कर रहा हैं. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, टीवीएफ आम लोगों की जिंदगी को दर्शकों के सामने लेकर आ रहा है. जिसमें आम लोगों के संघर्ष और उनसे जुड़ी बातें दर्शकों को दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: अविका गौर ने लिए सात फेरे, कई सेलिब्रिटीज हुए शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close