'सिंघम' एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj)आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे है. 26 मार्च, 1965 को बेंगलुरु (Bengaluru) में जन्में प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय (Prakash Ray) है. वो कन्नड़ फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. प्रकाश राज एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. हालांकि उन्होंने शुरुआती दौर में थिएटर में काम किया, जिसके लिए उन्हें महीने में 300 रुपये मिलते थे. इसके अलावा प्रकाश राज स्ट्रीट प्ले भी करते थे. साथ ही उन्होंने टीवी सीरियल (TV serial) में भी काम किया.
शानदार एक्टिंग के लिए प्रकाश राज को मिला था नेशनल अवॉर्ड
हालांकि बाद में राज ने फिल्मों की ओर रुख किया और सिनेमा जगत को कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी में कई सुपरहिट फिल्में दी. इतना ही नहीं प्रकाश राज ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल किया. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी किया है. राज को अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. बता दें कि उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम प्रकाश राय से प्रकाश राज रखा था.
बिसिलु कुदुरे से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत
एक्टर प्रकाश राज बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद बेंगलुरु के ही एक ड्रामा स्कूल से एक्टिंग की क्लास ली और इसके बाद उन्होंने थिएटर की ओर रुख किया. थिएटर की ओर रुख करने के बाद प्रकाश राज ने कई स्टेज शोज किए, जिसके लिए उन्हें 300 रुपये मिलता था. इसके बाद प्रकाश राज ने कन्नड़ टीवी सीरियल बिसिलु कुदुरे (Bisilu kudure) से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की. ये सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित होती थी. इसेक बाद राज कन्नड़ टीवी सीरियल Guddada Bhoota में नजर आए. कई सीरियल्स में काम करने के बाद राज फिल्मों की ओर रुख किया और रामाचारी (Ramachari), रणधीरा (Ranadheera) और निष्कर्ष (Nishkarsha) जैसी कन्नड़ फिल्मों में सहायक किरदार निभाए.
इन फिल्मों में प्रकाश राज ने किया काम
कन्नड़ फिल्मों के बाद 1994 में प्रकाश राज फिल्म 'Duet' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही और प्रकाश राज को भी पहचान मिली. इसके बाद प्रकाश राज ने 2009 में फिल्म 'वॉन्टेड' (Wanted) से बॉलीवुड में एंट्री की. फिर 'सिंघम' (Singham), 'दबंग-2' (Dabangg 2), 'मुंबई मिरर' (Mumbai Mirror), 'पुलिसगिरी' (Policegiri), 'हीरोपंती' (Heropanti), 'जंजीर' (Zanjeer) जैसी फिल्मों में अभिनय किया. ज्यादातर फिल्मों में राज विलेन के रोल में ही नजर आए.