
Pawan Kalyan: पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म के रिलीज के बाद दर्शकों की दिलचस्प बढ़ती ही जा रही है. इस वजह से फिल्म ने काफी कम समय में शानदार कलेक्शन कर लिया है. खास बात यह है कि फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अपना दब-दबा बनाते हुए दिखाई दे रही है. चलिए आपको बताते हैं कि अभी तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के दिन लगभग 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी. दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था. दूसरे दिन फिल्म ने 63.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस कलेक्शन से समझ में आता है कि पवन कल्याण की फैंस फॉलोइंग काफी शानदार है. तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. फिल्म ने 18.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, चौथे दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 140.20 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने सिर्फ चार दिनों में 200.85 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसमें अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का नाम सबसे पहले शामिल है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचेगा. लेकिन जिस तरीके से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, उसको देखते हुए लगता है कि फिल्म काफी लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलने वाली है.
ये भी पढ़ें: एक्टर बॉबी देओल करेंगे लाल किले पर रावण वध