Vinay Sapru and Radhika Rao Exclusive: भोपाल लिटरेचर फेस्ट के मंच पर फिल्म सनम तेरी कसम के चर्चित निर्देशक विनय सप्रू (Vinay Sapru) और राधिका राव (Radhika Rao) ने दर्शकों और युवाओं से संवाद किया. इस बातचीत में फिल्ममेकिंग, युवा प्रतिभाओं, लंबे समय से चली आ रही उनकी जोड़ी और आने वाली फिल्म सनम तेरी कसम 2 (Sanam Teri Kasam 2) को लेकर कई अहम बातें सामने आईं.
युवा दर्शकों से मिलना बेहद पसंद
फेस्टिवल में युवाओं, नए फिल्ममेकर्स और दर्शकों के साथ इंटरैक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर राधिका राव ने कहा कि उन्हें युवा दर्शकों से मिलना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि हम यंगस्टर्स से बहुत प्यार करते हैं. हम यहां इसलिए आते हैं ताकि नए टैलेंट से जुड़ सकें. हमारा शेड्यूल भले ही बहुत बिजी हो, लेकिन यहां आकर दर्शकों से जुड़ना, उनकी एनर्जी देखना और उनके साथ बातचीत करना हमें बहुत खुशी देता है. लंबे समय से साथ काम कर रही उनकी जोड़ी पर सवाल उठाया गया कि इतने सालों तक एक साथ बने रहना आसान नहीं होता, इसमें उतार-चढ़ाव भी आते होंगे. इस पर विनय सप्रू ने कहा कि सलमान खान ने भी कहा था कि यह जोड़ी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. बड़ी-बड़ी जोड़ियां नहीं टिक पाईं, लेकिन राधिका और मैं इसका क्रेडिट लेते हैं कि हमने इसे निभाया है. छोटे-मोटे क्लैश होते हैं, लेकिन हमें पता है कि जाना कहां है और वापस कहां आना है. लड़ाई तब होती है जब मन की जंग जीतने की हो.
सिनेमा की असली ताकत युवा
युवाओं को मौके देने और नए कलाकारों पर निवेश को लेकर उठे सवाल पर विनय सप्रू ने कहा कि सिनेमा की असली ताकत युवा ही होते हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रेंड और मैजिक को बनाया नहीं जा सकता, वो युवाओं के साथ आता है. नई एनर्जी, नई सोच और भविष्य की स्टोरीटेलिंग वहीं से निकलती है. पुराने लोग लीजेंड्स हैं, लेकिन नए लोग नई हिट्स लेकर आते हैं और यही भारतीय सिनेमा को नई जिंदगी देता है. कास्टिंग के बदलते ट्रेंड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज हर चीज स्पेशलाइज्ड हो चुकी है और कास्टिंग अब बड़े स्तर पर होती है. वहीं राधिका राव ने साफ किया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स सिर्फ विकल्प सामने रखते हैं, जबकि अंतिम फैसला निर्देशक का ही होता है. बातचीत के अंत में दर्शकों का सबसे बड़ा सवाल सनम तेरी कसम 2 पर भी जवाब मिला. निर्देशक जोड़ी ने बताया कि फिल्म जल्द ही शुरू होगी और इस साल के अंत तक इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है. भोपाल लिटरेचर फेस्ट में हुई यह बातचीत न सिर्फ दर्शकों के लिए खास रही, बल्कि युवा फिल्ममेकर्स और कलाकारों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हुई.
यह भी पढ़ें : Divya Kumar Exclusive: 'पुराने गीतों को ज्यादा सुनता हूं', ये हैं पसंदीदा बॉलीवुड सिंगर्स