Ameen Sayani Death: रेडियो की प्रसिद्ध आवाज हुई खामोश, जानिए कब किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Ameen Sayani Passes Away: अमीन सयानी की मौत से उनका परिवार काफी सदमे में है. वहीं इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उनके बेटे रजिल सयानी ने उनके पिता की मौत के बारे में जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ameen Sayani Passes Away: रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी (Ameen Sayani) का निधन हो गया है. भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहलाने वाले अमीन सयानी ने 91 साल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर उनके बेटे रजिल सयानी (Rajil Sayani) ने खुद दी है.

ये भी पढ़े: NDTV Interview : सीरियल अनुपमा के तोशू यानी आशीष मेहरोत्रा ने ऋतुराज सिंह के निधन पर कहा, ' उनके आने से बढ़ गई थी शो की TRP'

Advertisement

हॉस्पिटल ले जाते हुए खामोश हुई बड़ी आवाज

बिनाका गीतमाला से अमीन सयानी को लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट या जिंगल में भी उनका आवाज सुनाई दी थी. बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. अमीन सयानी की मौत से उनका परिवार काफी सदमे में है. एक रिपोर्ट के अनुसार उनके बेटे रजिल सयानी ने उनके पिता की मौत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अमीन सयानी को बीते दिन हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकाे एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया था.

Advertisement

कल होंगे सुपुर्द-ए-खाक

अमीन सयानी को कल यानी 22 फरवरी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. क्योंकि उनके कुछ रिश्तेदार अंतिम दर्शन के लिए मुंबई (Mumbai) आने वाले हैं. वहीं अमीन के अंतिम दर्शन को लेकर जल्द ही ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी हो सकती है.

Advertisement

फिल्मों में भी बने थे एनाउंसर

सयानी ने कई हिंदी फिल्मों में भी रेडियो एनाउंसर के तौर पर काम किया था. जिसमें भूत बंगला (Bhoot Bungla), तीन देवियां (Teen Devian), बॉक्सर (Boxer) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

रेडियो की दुनिया के बादशाह थे अमीन

अमीन सयानी ने रेडियो की दुनिया में अपना बहुत नाम बनाया. उनकी आवाज का हर कोई दीवाना था. उन्होंने रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो (AIR Mumbai) से की थी. वहीं उनके भाई हमीद सयानी (Hamid Sayani) ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया था. उन्होंने 10 सालों तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेंट किया. इसके बाद उन्होंने भारत के ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अपनी एक भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़े: NDTV Interview : 'अनुपमा' की किंजल ने ऋतुराज के निधन पर कही यह बड़ी बात