विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2024

बस भी करो ! वो मेरे पिता... " रहमान के साथ रिश्ता जोड़े जाने पर बोलीं मोहिनी

मोहिनी ने मीडिया से नाराजगी जताई और कहा, "मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहती. कृपया हमारी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट करें और झूठी बातें फैलाना बंद करें."

बस भी करो ! वो मेरे पिता... " रहमान के साथ रिश्ता जोड़े जाने पर बोलीं मोहिनी
बस भी करो ! वो मेरे पिता..." रहमान के साथ रिश्ता जोड़े जाने पर बोलीं मोहिनी

AR Rheman & Mohini Dey : गिटार बजाने वाली मशहूर कलाकार मोहिनी डे कई सालों तक AR रहमान के बैंड का हिस्सा रहीं हैं.  मोहिनी डे ने हाल ही में रहमान से जुड़ी अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि रहमान उनके लिए "पिता जैसे" हैं और इस तरह की अफवाहें बिल्कुल गलत हैं. मोहिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और लंबा नोट पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "AR रहमान मेरे लिए पिता जैसे हैं. उनकी बेटी मेरी ही उम्र की है. मैं उनके साथ काम करके खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं. वह मेरे रोल मॉडल हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. "

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने बताया कि उन्होंने 8.5 साल तक रहमान के बैंड में काम किया. फिर पांच साल पहले वह अमेरिका चली गईं, जहां अब वह पॉप कलाकारों के साथ काम कर रही हैं. उनका खुद का एक बैंड भी है और वह अपना म्यूजिक बना रही हैं.

प्राइवेसी की रेस्पेक्ट की अपील

मोहिनी ने सभी से अपील की कि उनकी और रहमान की निजी जिंदगी का सम्मान करें. उन्होंने कहा मेरे और AR रहमान के बारे में जो झूठी बातें फैलाई जा रही हैं वे पूरी तरह गलत हैं. यह बहुत दुखद है कि लोग ऐसे मामलों को बिना सोचे-समझे हवा दे देते हैं.

❝ रहमान सर ने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग में अपनी कला दिखाने का पूरा मौका दिया. उनके साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है और मैं उन यादों को हमेशा संभालकर रखूंगी. ❞ - मोहिनी डे

मीडिया पर भड़की मोहिनी डे

मोहिनी ने मीडिया से नाराजगी जताई और कहा, मीडिया को समझना चाहिए कि इस तरह की बातें लोगों की जिंदगी और मानसिक स्थिति को प्रभावित करती हैं. मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहती. कृपया हमारी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट करें और झूठी बातें फैलाना बंद करें. "

ये भी पढ़ें : 

** क्या मां के दबाव में AR रहमान ने की थी सायरा से शादी ? 29 सालों बाद बताई सच्चाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close