Miss universe 2023 : 72 सालों में पहली बार पाकिस्तान ने मिस यूनिवर्स 2023 में लिया हिस्सा, कौन है वो मॉडल?

आपको बता दें, पाकिस्तान ने अपने इतिहास में पिछले 72 सालों से इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लिया था. एरिका इस बात को लेकर भी चर्चा में आयी हैं कि उन्होंने अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान बिकिनी की जगह बुर्किनी को चुना.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Erica Robin News : मिस यूनिवर्स 2023 के कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से मॉडल एरिका रॉबिन (Erica Robin) ने हिस्सा लिया. एरिका पहली पाकिस्तानी महिला हैं जिन्होंने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. आपको बता दें, निकारागुआ (Nicaragua) की शेन्निस ने मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का खिताब जीता है. 

यह भी पढ़ें : Bollywood: वर्ल्ड कप फाइनल ने "टाइगर 3" को पहुंचाया नुकसान, संडे की कमाई में आई भारी गिरावट

Advertisement

72 सालों से पाकिस्तान ने इस ब्यूटी पेजेंट में नहीं लिया था हिस्सा

आपको बता दें, पाकिस्तान ने अपने इतिहास में पिछले 72 सालों से इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लिया था. एरिका इस बात को लेकर भी चर्चा में आयी हैं कि उन्होंने अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान बिकिनी की जगह बुर्किनी को चुना. इस तरीके से उन्होंने अपने देश की परंपरा को कायम रखा. एरिका भले ही इस कांटेस्ट को नहीं जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने टॉप 20 कंटेस्टेंट की लिस्ट में अपनी जगह जरूर बनाई.

Advertisement
Advertisement

जब बुर्किनी में नजर आयीं एरिका

एरिका ने एक ढीला ढाला लंबा बुर्के जैसा हल्का आउटफिट पहना था. हल्के पिंक कलर के इस आउटफिट में एरिका काफी कॉन्फिडेंट वॉक करते हुए नजर आयीं. इस चॉइस के लिए एरिका की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं काफी लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

लोग कर रहे हैं ट्रोल

एक तरफ एरिका की तारीफें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह बुर्का पहना है या स्विमिंग पूल कॉस्ट्यूम? इतने बड़े मंच पर ऐसा करना क्या बाकी कंटेस्टेंट के लिहाज से जायज है? वहीं कई लोग एरिका की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं, कि इतने बड़े इवेंट में अपनी शर्तों पर चलना बहुत मुश्किल की बात है. बता दें कि एरिया ईसाई समुदाय से हैं और पाकिस्तान के सबसे बड़े कारोबारी शहर कराची की रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood: अपनी शादी को लेकर श्रुति हासन ने कही यह बात, बोलीं-मुझे बहुत डर लगता है...

Topics mentioned in this article