विज्ञापन

मई का महीना होगा खास, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Films and Series In May 2025: एक्टर्स ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक सीरीज द रॉयल्स 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

मई का महीना होगा खास, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
films and series on ott

Films and Series In May 2025: मई (May) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस महीने काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको उन फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको आप इस महीने अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. तो चलिए आपको हम उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं.

द रॉयल्स

एक्टर्स ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक सीरीज द रॉयल्स 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में इन दोनों की लव स्टोरी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. जहां इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी दोनों का भरपूर मजा मिलने वाला है.

रॉबिनहुड 

यह एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म 10 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नितिन और श्री लीला लीड कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. यह श्री लीला के फैंस के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है.

द डिप्लोमैट

जॉन इब्राहिम की यह फिल्म 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 2017 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में जॉन इब्राहिम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है. बीते महीने फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 11 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है.

ग्राम चिकित्सालय

यह सीरीज 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में विनय पाठक, आकांक्षा रंजन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे. यह एक गांव की कहानी है. बता दें, इस कहानी में स्वास्थ्य से जुड़ी बातें दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया आरोप, कहा- 'बॉलीवुड चोर है..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close