Manmohan Singh No More: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ( Dr. Manmohan Singh) के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. जहां उनको राजनेता के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, बीती शाम करीब 8 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. इसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया. अगर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात करें तो मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), सनी देओल (Sunny Deol), कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जैसे तमाम सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ये कहा
एक्टर सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मनमोहन सिंह के देहांत की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. मनमोहन सिंह एक विजरी लीडर थे. उन्होंने लिबरलाइजेशन के दौरान इंडियन इकॉनमी को शेप देने का काम किया था. उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. मेरी तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि. वहीं संजय दत्त ने लिखा है कि मनमोहन सिंह के देहांत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. कपिल शर्मा ने मनमोहन सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने काफी लंबा चौड़ा नॉट शेयर किया है.
“India has lost one of its finest leaders today. Dr. Manmohan Singh, the architect of India's economic reforms and a symbol of integrity and humility, leaves behind a legacy of progress and hope.
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 26, 2024
His wisdom, dedication, and vision transformed our nation. Rest in peace, Dr.… pic.twitter.com/BsSKsclbeK
I'm deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India's economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation's growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/Y5lybTCmTv
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024
रितेश देशमुख ने ये कहा
एक्टर रितेश देशमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि आज हमारे देश के सबसे अच्छे पूर्व प्राइम मिनिस्टर को खो दिया है. यह वह शख्स थे, जिन्होंने इंडियन इकॉनमी को जमीन से आसमान तक पहुंचाया. वह मानवता की मूरत थे. अपने पीछे एक लेगेसी को छोड़कर चले गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
मनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. जिसका नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister) है. एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था. इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था.
यह भी पढ़ें : Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू