विज्ञापन

10 साल बाद फिर गूंजेगी महिष्मति, Pocket FM लॉन्च करेगा नई बाहुबली ऑडियो सीरीज

Bahubali Latest: बाहुबली फ्रैंचाइजी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर लॉन्च हो रही यह  250 से अधिक एपिसोड में फैली होगी, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी.

10 साल बाद फिर गूंजेगी महिष्मति, Pocket FM लॉन्च करेगा नई बाहुबली ऑडियो सीरीज
bollywood news

Bahubali Latest: ऑडियो सीरीज प्लेटफार्म पॉकेट एफ.एम (Pocket FM) ने आज एस.एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की बाहुबली (Bahubali) यूनिवर्स के निर्माता अर्क मीडियावर्क्स (Arka Mediaworks) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत दोनों क्रिएटिव हाउस मिलकर बाहुबली की विरासत को एक नई ओरिजिनल कहानी के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे, जिसे ऑडियो सीरीज़ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यह सीरीज महिष्मति की भव्य दुनिया को एक बार फिर जीवंत करने का प्रयास है, वह भी केवल ध्वनि और कल्पना की शक्ति से.

10 साल पूरे होने के अवसर पर

बाहुबली फ्रैंचाइजी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर लॉन्च हो रही यह  250 से अधिक एपिसोड में फैली होगी, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी. यह सीरीज न सिर्फ मौजूदा प्रशंसकों बल्कि नई पीढ़ी के श्रोताओं के लिए भी एक अनुभवात्मक और आधुनिक रूप में भारतीय महागाथा को दोबारा पेश करेगी. पॉकेट एफ.एम की विशिष्ट नैरेटिव स्टाइल और सिनेमाई भव्यता को मिलाते हुए यह सीरीज बाहुबली की भावनात्मक गहराई, शक्ति, मिथक और विश्व-निर्माण को आगे बढ़ाएगी. इसमें नई कहानी, नए संघर्ष और अनसुनी गाथाएँ शामिल होंगी. उच्च-गुणवत्ता वाली वॉइस-परफॉर्मेंस, विस्तृत साउंड डिजाइन को सीधे  हृदय में ले जाने का लक्ष्य रखते हैं.

बाहुबली सिर्फ एक कहानी नहीं है

सीईओ रोहन नायक ने कहा कि बाहुबली सिर्फ एक कहानी नहीं है, यह एक सांस्कृतिक प्रतीक है जिसने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया. इस विरासत को ऑडियो स्टोरीटेलिंग में लाना हमारे लिए सम्मान भी है और एक चुनौती भी. पॉकेट एफ.एम में हम हमेशा मानते हैं कि कल्पना सबसे सशक्त स्क्रीन है. अर्क मीडियावर्क्स के साथ यह साझेदारी इसलिए विशेष है क्योंकि हम बाहुबली यूनिवर्स को एक नई मूल कहानी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. शक्तिमान रिटर्न्स की सफलता के बाद, बाहुबली यूनिवर्स का शामिल होना इस दिशा में एक बड़ा कदम है. जो भारत में फैंटेसी और  कथाओं को ऑडियो सीरीज के रूप में पुनर्परिभाषित करेगा.

यह भी पढ़ें : 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने बॉबी देओल के ‘जमाल कुदु' का जादू फिर जगाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close