
KRK: बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamaal R. Khan) हमेशा अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. जहां वह लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अपना निशाना बनाते हैं. कई बार कमाल को लोगों द्वारा ट्रोली किया जा चुका है. केआरके की दुश्मनी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से है. जहां वह कई बार इनका विरोध अपने सोशल मीडिया पर जता चुके हैं. अब केआरके, सलमान खान (Salman Khan) के लुक को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने सलमान खान के बारे में एक कमेंट किया है.
केआरके ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का आखिरी शेड्यूल खत्म कर चुके हैं. जहां यह फिल्म ईद के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फिल्म से सलमान खान का एक नया लुक वायरल हुआ है. जिसमें सलमान खान काफी थके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं केआरके ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि बॉलीवुड का बुड्ढा टाइगर. वीडियो में सलमान खान बिना शेव के नजर आ रहे हैं. जहां उनकी उम्र उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दे रही है.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
वहीं केआरके के इस पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि केआरके सलमान खान से क्यों जलते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए. वह शेर ही रहता है. बता दें, केआरके पहले भी लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म के दो गाने पहले ही आउट हो चुके हैं. जिनको दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जहां दर्शक अब सलमान खान की इस फिल्म के रिलीज होने के इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा 3', डायरेक्टर ने दिया अपडेट