
Kashmir Pahalgam Terror Attack: बीते दिनों जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाव (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. जिससे पूरा देश गुस्से में है. इस आतंकी हमले के बाद आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कड़ी निंदा कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) समेत तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इनके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी आतंकी हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार जब एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं-हिंदुओं क्यों कर रहे हैं. हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं. यह प्रोपेगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है. हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से और उनके ग्रुप की तरफ से है. उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है. इसे बहुत गहराई के साथ देखना चाहिए. अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है.
22 अप्रैल को हुआ था हमला
पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. जिसमें टूरिस्टों पर गोलियां बरसाई थीं. जिसके बाद 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इनके अलावा कई लोग घायल भी हो गए थे. बता दें, आतंकियों ने टूरिस्टों से उनका धर्म पूछ कर उन्हें चुन-चुन कर मारा था. जहां सरकार भी इसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि इस हमले के बाद अब टूरिस्ट कश्मीर जाने में कतरा रहे हैं. कई लोगों ने अपनी कश्मीर की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है.
ये भी पढ़े: Exclusive: भोपाल का वो गुरुकुल, जिसमें संगीत के अलावा कला को भी दिया जाता है विशेष महत्व