
Kapil Sharma: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को धमकी मिल चुकी है. बता दें, सलमान खान के घर के बाहर तो हमला भी हो चुका है. जिसके बाद इन दोनों एक्टर्स की सुरक्षा बड़ा दी गई है. लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo DSouza) और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. बताया जा रहा है कि यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है. जिसके बाद ये कलाकारों ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई है. जहां मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है.
ईमेल में ये लिखा है
रिपोर्ट के अनुसार ईमेल में लिखा गया है कि हम आपकी निगरानी कर रहे हैं और यह जरूरी है कि हम आपको एक संवेदनशील मामले के बारे में सूचित करें. यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे इस संदेश को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता से लेने का निवेदन करते हैं. यदि आप इस पर ध्यान नहीं देते तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं.
अगले 8 घंटे के भीतर
ईमेल में आगे लिखा गया है कि हम अगले 8 घंटे के भीतर आपसे रिएक्शन की उम्मीद करते हैं. वरना हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ईमेल के आखिरी में विष्णु लिखा है. पिछले दिनों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर भी उनके घर में घुसकर हमला हो चुका है. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब एक्टर अपने घर लौट आए हैं और आरोपी भी पकड़ा जा चुका है. आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : Bollywood: अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान