
Kantara: Chapter 1 : ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1 ) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. इस फिल्म ने सिनेमा जगत में एक नया इतिहास रच दिया है. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी तब किसी ने सोचा नहीं था कि यह फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया. लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे. यह फिल्म वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) को पीछे करती हुई नजर आ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि अभी तक इस फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये से शानदार शुरुआत की. जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 45.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने 55 करोड़ और 63 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया. अगर फिल्म के छठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया है. कुल मिलाकर 6 दिनों में फिल्म का भारत में 290.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन हो गया है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 407 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में मानी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का 125 करोड़ रुपये के आसपास का बजट बताया जा रहा है. जिस तरीके से फिल्म का कलेक्शन हो रहा है, हम कह सकते हैं कि फिल्म को देश के अलावा विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. क्योंकि इस फिल्म में पौराणिक मान्यताओं और लोक कथाओं के बारे में बताया गया है.
ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर सिटी ने हालांड का स्वागत ‘कांतारा' स्टाइल में किया