विज्ञापन

ए.आर.रहमान के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

A.R. Rahman Birthday: सिंगर का जन्म चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम ए.एस दिलीप कुमार था. छोटी उम्र में ही वह संगीत से जुड़ गए थे. अपने मां- बाप की मौत के बाद सिंगर ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाली.

ए.आर.रहमान के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
bollywood news

A.R. Rahman Birthday: संगीत के क्षेत्र में और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले गायक ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके चाहने वाले उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनके जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने खास अंदाज में रहमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गायक की कुछ फोटोज शेयर की हैं और लिखा है कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ए.आर. रहमान हमारी दुआएं सदैव आपके साथ रहेंगी.

चेन्नई में हुआ जन्म

सिंगर का जन्म चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम ए.एस दिलीप कुमार था. छोटी उम्र में ही वह संगीत से जुड़ गए थे. अपने मां- बाप की मौत के बाद सिंगर ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कई विज्ञापन और डॉक्युमेंट्री में अपना संगीत दिया था. करियर के शुरुआत में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री और जिंगल्स के लिए म्यूजिक बनाया था. साउथ के डायरेक्टर मणिरत्नम ने ए.आर. रहमान को पहली बार अपनी फिल्मों में मौका दिया था. जिसमें फिल्म रोज (Roja) का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे.

अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में पहचान बनाई

सिंगर ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. उनको कई राष्ट्रीय, फिल्म फेयर और 2 बार ऑस्कर पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कई भाषाओं में 145 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया, जो की सुपरहिट रहा. इन दिनों ए.आर.रहमान देश- विदेशों में लाइव शोज भी करते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी बेताब रहते हैं. ए.आर.रहमान वो नाम हैं, जिसने हर किसी को प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें : Gaurav Gera Exclusive: 'धुरंधर की शूटिंग के वक्त माहौल काफी सीरियस था, जब बीच में थोड़ा..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close