Adah Sharma Latest: कई सालों से बॉलीवुड फैंस की एक थ्योरी है कि अदा शर्मा (Adah Sharma) शायद सच में कोई एलियन हैं, जो गलती से पृथ्वी पर उतरीं और फिर मूवी स्टार बन गईं. और सच कहें तो उनका जो सबूत है, वो काफी दिलचस्प है. अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाई, जो भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-प्रधान फिल्म बनी. फैंस कहते हैं कि कोई सामान्य इंसान ऐसे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता. जब तक वो किसी और ग्रह से न हो.
पक्षियों और जानवरों की आवाजें
अदा कई बार वायरल हो चुकी हैं, क्योंकि वह बेहद सटीक पक्षियों और जानवरों की आवाजें निकाल सकती हैं. उल्लू, बकरियां, चिड़ियां, सबकी आवाजें वह डराने वाली परफेक्शन के साथ करती हैं. फैंस मजाक करते हैं, साथ ही, अदा कभी पार्टियों में नहीं जातीं और न ही उनके पार्टी करने के वीडियो मिलते हैं.
उनकी गायकी — जैसे कोई सपना
वह सिर्फ गाती नहीं, बेहद खूबसूरती से गाती हैं. स्मूद आवाज, बेहतरीन कंट्रोल, और ऊंचे सुर बिल्कुल आसान लगते हैं. उनका हाल ही में किया हुआ शिव तांडव, वो भी बिना किताब देखे, लाइव, फैंस को दंग कर गया.
हर डांस फॉर्म में महारतस वो भी आसानी से
बैले? हां
कथक? हां
हिप-हॉप? बिल्कुल
रोप मल्लखंभ? क्यों नहीं, वो कुछ ही दिनों में वो नृत्य सीख लेती हैं, जिन्हें सीखने में दूसरों को सालों लगते हैं. एक इंसान में इतने टैलेंट होना संभव है क्या? ज्यादातर इंसानों को 2–3 टैलेंट मिलते हैं.
अदा के पास… सब कुछ है
- डांसर
- सिंगर
- मिमिक्री क्वीन
- जिमनास्ट
- वॉयस आर्टिस्ट
- मार्शल आर्टिस्ट
इसलिए फैंस का मजाक वह मल्टी-टैलेंटेड नहीं, मल्टी-प्लैनेटरी हैं.
ये भी पढ़ें: Kavita Seth Exclusive: 'पैशन बहुत जरूरी, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए..', सिंगर ने दिए सफलता के मंत्र
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों NTRNeel की फिल्म को माना जा रहा है, 2026 का सबसे दमदार एक्शन प्रोजेक्ट