Exclusive Interview : बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी ने कहा- चाहता हूं कि भोपाल के आस-पास घूमने आऊं

एम्स भोपाल के एनुअल सोशियो एंड कल्चरल फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी झीलों की नगरी में पहुंचे थे. 'नमो नमो', 'घोड़े पर सवार', 'नैना दा क्या कसूर' जैसे हिट गाने देने वाले अमित त्रिवेदी ने एनडीटीवी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत की. आइए जानते हैं इस खास इंटरव्यू में अमित ने क्या कुछ कहा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

मध्यप्रदेश में इन दिनों बी टाउन सेलेब्रिटीज का आना-जाना लगा हुआ है. राजधानी भोपाल और प्रदेश के अन्य हिस्सों में बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की शूटिंग चलती रहती हैं. वहीं विभिन्न फेस्ट और अन्य आयोजनाें में भी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार शिरकर करते रहते हैं. इसी कड़ी में एम्स भोपाल के एनुअल सोशियो एंड कल्चरल फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी झीलों की नगरी में पहुंचे थे. 'नमो नमो', 'घोड़े पर सवार', 'नैना दा क्या कसूर' जैसे हिट गाने देने वाले अमित त्रिवेदी ने एनडीटीवी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत की. आइए जानते हैं इस खास इंटरव्यू में अमित ने क्या कुछ कहा.

यह भी पढ़ें : Bollywood : Jab We Met 2 को लेकर चर्चा हुई तेज, स्क्रीन पर फिर साथ दिखेंगे शाहिद-करीना!

शो से पहले मैनेजमेंट और साउंड सिस्टम को समझते हैं

भोपाल में परफॉर्म करने के लिए आए अमित त्रिवेदी से जब इस शो के प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम शो में परफॉर्म करने से पहले पूरी तैयारी का जायजा लेते हैं. मैं दोपहर में भोपाल पहुंचा, उसके बाद पूरा मैनेजमेंट देखा, साउंड सिस्टम चेक किया. दरअसल, मैं यह शो पिछले 10 साल से करता हुआ आ रहा हूं, हम शो से रिलेटेड सारी चीज़ें देखते हैं और उसके बाद फ्लो में चले जाते हैं.

Advertisement

भोपाल के आसपास की जगह घूमने का है प्लान

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे मध्यप्रदेश और भोपाल की लोकेशन के बारे में बात की गई तो उन्हाेंने कहा जैसा कि आप जानते हैं मेरा शेड्यूल बहुत ही टाइट है. इस बार मैं कहीं नहीं एक्सप्लोर कर पाऊंगा, लेकिन मैं मध्य प्रदेश से बहुत प्यार करता हूं. मैं खाली समय निकालकर एक बार जरूर आऊंगा और आसपास के जगहों को एक्सप्लोर करूंगा. मुझे याद है एक बार मैं इंदौर आया था और उज्जैन होते हुए टूर किया था. वहां की रोड इतनी शानदार हैं कि मैं इनके बारे में कुछ कह ही नहीं सकता. मैं चाहता हूं कि मुझे थोड़ा सा समय मिले, जिससे मैं भोपाल के आसपास के टूरिस्ट स्पॉट्स को एक्सप्लोर करने के लिए आ सकूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bollywood : ससुर बनने जा रहे हैं आमिर खान, उदयपुर में सेलिब्रेट होगी बेटी इरा की शादी

Advertisement

मैं जितने भी गाने गाता हूं वह सिर्फ इंडीपेंडेंटली ही करता हूं

अपने अपकमिंग वर्क के बारे में बात करते हुए अमित त्रिवेदी ने कहा कि  मेरा एक नया प्रोजेक्ट आ रहा है, उसका नाम "सॉन्ग्स ऑफ ट्रांस" है. यह मेरा इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट है, मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगा. इससे पहले मैं "सॉन्ग्स ऑफ ट्रांस 1" पहले भी कर चुका हूं. मैं जितने भी गाने गाता हूं वह सिर्फ इंडीपेंडेंटली ही करता हूं.

Topics mentioned in this article