
Kantara: Chapter 1: फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इस समय इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली और बेसब्री से इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है. बता दें कि साल 2022 में आई कंतारा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर लोगों के दिलों पर छा गई. फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ रही है, ऐसे में हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर टोडोर लाजारोव का फिल्म से जुड़ाव चर्चा में आ गया है. टोडोर, जिन्होंने मणिकर्णिका और आरआरआर जैसी फिल्मों पर काम किया है, उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए अपने अनुभव, जुड़ाव और नजरिया शेयर किया है.
'हैदराबाद में शूटिंग कर रहे'
लाजारोव का कंतारा: चैप्टर 1 का सफर एक फोन कॉल से शुरू हुआ था. उस समय वह हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें सीधे कुंडापुरा बुलाया गया. वहीं उनकी मुलाकात हुई ऋषभ शेट्टी से, जो उस समय अपने शेड्यूल में बिजी थे. ऐसे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए लाजारोव ने कहा कि जैसे ही मैंने ऋषभ शेट्टी को देखा, मुझे उनमें एक रोशनी, साफ दिल और आत्मा दिखी. उन्होंने मुझे सिर्फ एक डायरेक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि उस किरदार को जीने वाले एक्टर के रूप में भी क्लाइमेक्स का विजन समझाया. वह इतना पावरफुल था कि उसी पल मुझे लगा, ये काम मुझे करना ही है. उस समय मैं दो प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ था, लेकिन मैंने बिना सोचे-समझे उन्हें कैंसिल कर दिया. मैंने सोचा, यह मुझे ऋषभ के लिए करना ही है. वो अहसास वैसा ही था जैसे मुझे आरआरआर में राजामौली के साथ काम करते वक्त हुआ था, एक परिवार से मिलने जैसा.
'मैंने यह फिल्म देखी'
उन्होंने आगे कहा कि मैंने यह फिल्म देखी थी क्योंकि मेरी मां इंडियन सिनेमा की बहुत बड़ी फैन थीं. बचपन में उन्होंने मुझे राज कपूर की फिल्में दिखाई थीं, इसलिए हमेशा से एक जुड़ाव रहा है. जब मैंने 'कंतारा' देखी तो मैं देवता की कहानी और जिस तरह से ऋषभ ने अपने किरदार को बनाया था, उससे बहुत प्रभावित हुआ. इससे मुझे इस दुनिया और ऋषभ के 'कंतारा: चैप्टर 1' के विजन को समझने में मदद मिली. 'कंतारा: चैप्टर 1' के एक्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्लाइमेक्स अलग है, लेकिन असली मायने किरदार को बनाना और उसके बदलाव को दिखाना है. ऋषभ साफ थे कि जैसे-जैसे एक्शन बढ़ेगा, वैसे-वैसे ड्रामा भी गहराता जाना चाहिए. इसे पूरा करने के लिए मैंने दुनिया भर से करीब दस इंटरनेशनल स्टंट फाइटर्स बुलाए और उनके साथ सैकड़ों इंडियन स्टंट परफॉर्मर्स भी जुड़े. हमने सिर्फ क्लाइमेक्स की शूटिंग में 28 दिन लगाए. यह वाकई बहुत बड़ा था.
ये भी पढ़े: लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा डायरेक्टेड मणिपुरी फिल्म बूंग PVR INOX में होगी रिलीज