Heeramandi On Netflix News: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) बीते दिन 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Plaform Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. वहीं सीरीज को लोगों का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. बता दें, यह सीरीज बहुत ही बड़े बजट में बनाई गई है. जिसमें मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसी एक्ट्रेस नजर आई हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
इन एक्ट्रेस को लेना चाहते थे संजय लीला भंसाली
एक रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, वह 70 और 90 के दशक की तीन आदाकारों को लेना चाहते थे. इतना ही नहीं उनकी लिस्ट में पाकिस्तानी एक्टर्स का नाम भी शामिल था. लेकिन उनकी कहानी इतनी बड़ी थी. इसलिए यह फिल्म नहीं बन पाई. भंसाली ने आगे बताया कि हीरामंडी का आईडिया उनके पास 18 साल पहले से था. यह 18 साल पहले की बात है, एक समय रेखा जी करीना और रानी मुखर्जी थीं. फिर यह दूसरी कास्ट में बदल गई. इतना ही नहीं 'हीरामंडी' एक फिल्म होने वाली थी जो कि आजादी से पहले के लाहौर में तवायफों और नवाबों की दुनिया पर बेस्ट है.
यह पाकिस्तानी एक्टर्स आने वाले थे नजर
संजय ने आगे बताया कि एक समय पर उन्होंने सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास को कास्ट करने के बारे में सोचा था. लेकिन फिर सब बदल गया. वहीं इमरान ने भी भंसाली के शो में एक अहम भूमिका के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने इससे इनकार नहीं किया था लेकिन उस समय इसे टाल दिया गया था. बता दें इस सीरीज में मनीषा, सोनाक्षी के अलावा अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), फरदीन खान (Fardeen Khan), शेखर सुमन (Shekhar Suman) जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. वहीं इस सीरीज में 8 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 1 घंटे का है.