Happy Birthday Raaj Kumar : जब सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ बन गए थे एक्टर

राज कुमार के खास दोस्त और डायरेक्टर मेहुल कुमार(Mehul Kumar) ने एक इंटरव्यू में कहा था,"राज कुमार साहब के बारे में लोगों ने जितनी बातें आजतक बताई हैं. मेरे अनुसार वे सब केवल कहानियां ही हैं, यह बातें करने वाले उन्हें गहराई से पहचानते ही नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

आज एक्टर राज कुमार(Raaj Kumar) का 96वां जन्मदिन है. राज कुमार का जन्म  8 अक्टूबर 1926 बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में हुआ था. राज कुमार बॉलीवुड के वह एक्टर थे जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया. आज हम एक्टर राज कुमार से जुड़ी कई बातों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : Bollywood News: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari पर बनी फिल्म 27 अक्टूबर को होगी रिलीज

काफी हिट फिल्मों में नजर आए राज कुमार

एक्टर राज कुमार ने साल 1952 में आई फिल्म रंगीली (Rangili) से बॉलीवुड(Bollywood) में कदम रखा. राज कुमार को पहचान साल 1957 में आई फिल्म नौशेरवान -ए-आदिल(Nausherwan-E-Adil) से मिली. इसके बाद राज कुमार ने मदर इंडिया(Mother India) पैगाम (Paigaam) घराना(Gharana) वक्त(waqt) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ फिल्मों में आए थे राज कुमार

एक्टर राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित(Kulbhushan Pandit) था. वह पुलिस में सब इंस्पेक्टर(Sub Inspector) की नौकरी छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) में आए थे. राज कुमार मुंबई(Mumbai) के जिस थाने में कार्यरत थे, वहां अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का आना-जाना लगा रहता था. एक बार पुलिस स्टेशन(Police Station) में डायरेक्टर बलदेव दुबे( Director Baldev Dubey)किसी काम से आए हुए थे. बलदेव, राज कुमार के बात करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने राज कुमार को अपनी फिल्म शाही बाजार(Shahi Bazar) में बतौर एक्टर(Actor) काम करने का ऑफर(Offer) दे दिया. यह ऑफर मिलने के बाद राज कुमार ने सब इंस्पेक्टर की नौकरी से तुरंत इस्तीफा( Resignation)दे दिया था.

Advertisement

राज कुमार के साथ काम नहीं करते थे एक्टर्स 

राज कुमार के खास दोस्त और डायरेक्टर मेहुल कुमार(Mehul Kumar) ने एक इंटरव्यू में कहा था,"राज कुमार साहब के बारे में लोगों ने जितनी बातें आजतक बताई हैं. मेरे अनुसार वे सब केवल कहानियां ही हैं, यह बातें करने वाले उन्हें गहराई से पहचानते ही नहीं थे. मेरे साथ उन्होंने तीन फिल्में की, लेकिन तिरंगा में उनका जो जलवा दिखा उसकी बात ही अलग है. जब मैं नाना पाटेकर और राज कुमार के साथ तिरंगा शुरू की थी. बॉलीवुड के 90% लोगों ने मुझसे कहा था, कि तुमने ईस्ट और वेस्ट दोनों को साथ में साइन कर लिया है, पता नहीं सेट पर क्या होगा".

Advertisement

राज कुमार की हुई थी कैंसर से मौत

एक्टर राज कुमार की 3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर(Cancer) के कारण 69 वर्ष में मृत्यु हो गई थी. राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार ( Puru Raj Kumar)भी बॉलीवुड(Bollywood) में आए उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. पर वह अपने पिता राज कुमार की तरह एक सफल एक्टर नहीं बन पाए.

यह भी पढ़ें : Dharmendra को मिलेगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान, Uttam Singh को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, एमपी संस्कृति विभाग ने की घोषणा

Topics mentioned in this article