
Ground Zero: एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. जहां इमरान हाशमी का लुक देख उनके फैंस काफी खुश हो गए थे. दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन (Awarapan) को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था. यह तोहफा इमरान हाशमी के फैंस के लिए था. अब ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें इमरान हाशमी एक अलग ही किरदार में नजर आए हैं.
टीजर हुआ रिलीज
इमरान हाशमी की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में कहानी एक खुफिया मिशन को लेकर दिखाई दे रही है. जिसमें एक्टर डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाने जा रहे हैं. जो कि एक खतरनाक मिशन पर काम करते हैं. बता दें, यह एक थ्रिलर फिल्म है. जहां टीजर में दर्शकों को इमरान हाशमी एक्शन अवतार में नजर आए हैं. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. अगर टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे दुश्मन लगातार हमले कर रहे हैं. जहां भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाना न करते हुए देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. इमरान हाशमी इस ऑपरेशन की कमान अपने हाथ में लेते हैं और दुश्मनों से भिड़ते हैं.
फिल्म में ये होगा खास
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 2001 के कश्मीर संघर्ष के समय पर आधारित है. जिसमें आपको देशभक्ति, बलिदान और वीरता के बारे में दिखाया जाएगा. जो कि दर्शकों को काफी इंप्रेस करेगा. फिल्म 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां इमरान हाशमी दर्शकों को एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं. क्योंकि इससे पहले इमरान हाशमी को ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड किरदार करते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें : 'Raid 2' का टीजर हुआ रिलीज, अमय पटनायक की हुई वापसी