Salman Khan Latest: सलमान खान (Salman Khan) देश और दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाले सुपरस्टार हैं. लोग उनके स्टाइल, सादगी और बड़े दिल के साथ-साथ उनके डांस के भी दीवाने हैं. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खुद धर्मेंद्र के डांस के बहुत बड़े फैन हैं. एक बार तो वह धर्मेंद्र को डांस करते देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे थे और फिल्म ओम शांति ओम के गाने 'दीवानगी दीवानगी' में उनके साथ थिरकते भी नजर आए थे।
धर्मेंद्र के डांस को देखकर
सलमान खान 'दीवानगी दीवानगी' गाने में धर्मेंद्र के डांस को देखकर इतने उत्साहित थे कि खुद को रोक नहीं पाए और फ्रेम में कूद पड़े. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) से बातचीत में मशहूर कोरियोग्राफर और ओम शांति ओम की डायरेक्टर फराह खान ने बताया कि एक सीन में धरम जी डांस कर रहे थे और सलमान बाकी कलाकारों के साथ अचानक फ्रेम में आ गए. यह पहले से प्लान नहीं था. वो सब कैमरे के पीछे खड़े थे क्योंकि उन्होंने शाहरुख की वैन में चार घंटे तक इंतजार किया था, सिर्फ धरम जी का शॉट देखने के लिए और जैसे ही धरम जी ने डांस शुरू किया, सब खुद को रोक नहीं पाए और शॉट में कूद गए.
धर्मेंद्र से बहुत प्यार और सम्मान
सलमान खान सच में धर्मेंद्र से बहुत प्यार और सम्मान करते हैं. हाल ही में जब यह दिग्गज अभिनेता अस्पताल में भर्ती हुए थे, तो सलमान खुद उनसे मिलने पहुंचे थे ताकि उनकी तबीयत का हाल जान सकें. उनका देओल परिवार से भी बहुत करीबी रिश्ता है. सलमान और धर्मेंद्र ने साथ में मशहूर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में काम किया था. इसके अलावा सलमान ने यमला पगला दीवाना: फिर से और टेल मी ओ खुदा फिल्मों में भी खास मौजूदगी दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट तक, विक्रांत मैसी की अदाकारी के बारे में ये कहा