India's got talent season 10: सोनी टीवी पर आने वाले शो इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias's Got Talent) के सीजन 10 को अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप (Abujhmad Mallakhamb Academy) ने जीत लिया है. इस शो को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kiran Kher) और बादशाह (Badshah) जज कर रहे थे. शो के ग्रांड फिनाले के दौरान करण जौहर (Karan Johar) भी मौजूद थे. ये ग्रुप छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से है. मुंबई से जीरो डिग्री, कोलकाता से गोल्डन गर्ल्स जैसे ग्रुप भी इस कंपटीशन में टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
अबूझमाड़ मलखंब को विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ मिले 20 लाख रुपए
इस शो के फर्स्ट रनर अप रहने वाले रागा फ्यूजन ग्रुप को 5 लाख रुपए मिले. वहीं शो की सेकेंड रनर अप गोल्डन गर्ल्स को 5 लाख रुपए मिले, इसके अलावा शो को जीतने वाले अबूझमाड़ मलखंब को विनिंग ट्रॉफी के साथ- साथ एक अर्टिगा कार मिली. शो को जीतने के बाद इस ग्रुप के सदस्य खुशी से झूमने लगे.
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Congress Manifesto: वोटिंग से दो दिन पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, मुफ्त शिक्षा और कर्ज माफी समेत कई बड़े वादे
ग्रुप ने दी थी शानदार परफार्मेंस
अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप के कोच मनोज प्रसाद (Manoj Prasad) हैं. इस ग्रुप ने शो में बड़ी शानदार परफार्मेस दी थी. उनकी परफार्मेंस देखने के लिए दर्शक इंतजार करते रहते थे और जब इनकी परफार्मेंस होती थी, तो मंत्रमुग्ध होकर देखते रहते थे.