बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी' (Dunki) गुरुवार, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. ये शाहरुख की इस साल की सबसे कम ओपनिंग है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘डंकी' (Dunki) ने पहले दिन महज 35.23 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकी है. हालांकि ये अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े है. सही आंकड़े आने बाकी हैं.
फिल्म डंकी को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही
बता दें कि इस साल शाहरूख की दो फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रही है. वहीं शाहरुख की तीसरी फिल्म डंकी को लेकर भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के रिलीज के पहले दिन से ही फैंस पर क्रेज बना हुआ था. हालांकि फिल्म को फैंस से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कोई इसे अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहा है तो कोई एवरेज फिल्म.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली किंग खान की फिल्म
अगर किंग खान की इस साल की फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म पठान ने 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. जबकि जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमाए थे.
ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की Dunki सिनेमाघरों में हुई Release, जानिए फिल्म में देखने को क्या कुछ मिलेगा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म "डंकी" 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है.
ये भी पढ़े: चर्चित IAS से मंत्री तक... जानें कौन हैं ओपी चौधरी, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैबिनेट में किया गया शामिल