Dibyendu Bhattacharya Birthday: स्क्रीन पर हजारों जीवन जीने वाले दिब्येंदु भट्टाचार्य असल जिंदगी में उतने ही जमीन से जुड़े और सादगी पसंद हैं. अन्देखी (Undekhi) से लेकर रॉकेट बॉयज (Rocket Boys) तक दर्शकों के दिलों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से जगह बनाने वाले दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya)आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जहां देश उन्हें उनकी प्रतिभा और अभिनय के लिए पहचानता है, वहीं उनकी अपनी खुशियां बेहद कोमल और भावनाओं से भरी होती हैं.
बचपन की यादें
बचपन की यादों को याद करते हुए दिब्येंदु कहते हैं कि मेरे माता-पिता हमेशा मेरा जन्मदिन खास बनाते थे. मां जन्मदिन पर पायस (खीर) बनाती थीं और यह आज भी हमारे परिवार की जन्मदिन की परंपरा बनी हुई है. इस साल मेरी पत्नी मेरे लिए यह बनाएगी. परिवार के प्रति उनका लगाव उनके हर शब्द में साफ झलकता है, स्नेह, अपनापन और दिल से जुड़ा रिश्ता. लेकिन जब बात काम और जन्मदिन साथ आने की होती है, उनकी आंखों में वही चमक दिखाई देती है जो उनके अभिनय में दिखाई देती है. वह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैं जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करता हूं, लेकिन कई बार शूटिंग पर ही जन्मदिन बीता है. एक्टर के लिए हमेशा ‘द शो मस्ट गो ऑन' होता है. त्योहार हो या कोई भी मौका, अगर काम बुला ले, तो सबसे पहले काम ही आता है.
घर पर ही परिवार के साथ
इस साल दिब्येंदु घर पर ही परिवार के साथ शांत और आत्मिक तरीके से जन्मदिन मनाने वाले हैं. वह बताते हैं कि मेरे लिए परिवार सबसे पहले है. अगर मैं कोलकाता में होता हूं तो माता-पिता और बहन व बचपन के दोस्तों के साथ मनाता हूं और मुंबई में बच्चों, पत्नी और करीबी दोस्तों के साथ. लेकिन जहां जन्मदिन सादगी भरा है, वहीं आने वाला साल बेहद रोमांचक है. खेल प्रेमी दिब्येंदु भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत से बेहद उत्साहित हैं. उनकी अपनी बेटी, नोराह भट्टाचार्य, भी राष्ट्रीय स्तर की फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं और U-17 Team के लिए खेलती हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर गलत, बेटी ईशा ने सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट, लिखा...