Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन, सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर लगातार अफवाह उड़ रही हैं. इन अफवाहों से धर्मेंद्र का परिवार और करीबी परेशान हैं. इसके लेकर सभी ने नाराजगी जाहिर की है. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र की हेल्थ (dharmendra health) को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि जो हो रहा है वो अक्षम्य है.
dharmendra health updates हम आपको समय-समय पर देते रहेंगे. लेकिन, इस खबर में हम बात करेंगे धर्मेंद्र के उन 10 दमदार डायलॉग की जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. फिर चाहें वह 'कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा...' से लेकर 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना' हो या फिर अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई भी. आइए, बॉलीवुड के ही-मैन कहने जाने वाले Dharmendra के इन दमदार डायलॉग को जानते हैं... Dharmendra Famous Dialogues List
Dharmendra Best Dialogues: पढ़िए, अभिनेता धर्मेंद्र के बेस्ट डायलॉग
- 'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
- 'कुत्ते कमीने! मैं तेरा खून पी जाऊंगा', फिल्म: यादों की बारात (Yaadon Ki Baaraat, 1973)
- 'एक-एक को चुन-चुन के मारूंगा... चुन-चुन के मारूंगा', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
- 'ओए! इलाका कुत्तों का होता है, शेर का नहीं', फिल्म: यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana, 2011)
- 'अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई बचा नहीं सकता, अगर जिंदगी लिखी है तो कोई माई का लाल मार नहीं सकता', फिल्म: धरम वीर (Dharam Veer, 1977)
- 'कभी जमीन से बात की है ठाकुर? ये जमीन हमारी मां है', फिल्म: गुलामी (Ghulami, 1985)
- 'इस कहानी में इमोशन है, ड्रामा है, ट्रैजेडी है', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
- 'ये दुनिया बहुत बुरी है शांति, जो कुछ देती है बुरा बनने के बाद देती है', फिल्म: फूल और पत्थर (Phool Aur Patthar, 1966)
- 'यह तो सो रहा था अमन का, बादलों को अपना तकिया बनाकर, इसे जगाया भी तुमने है और उठाया भी तुमने है.', फिल्म: जीने नहीं दूंगा (Jeene Nahi Doonga, 1984)
- 'किसी भी भाषा का मज़ाक उड़ाना घटियापन है और मैं वही कर रहा हूं', फिल्म: चुपके चुपके (Chupke Chupke, 1975)
आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं Dharmendra
19 का दशक हो या फिर आज का दौरान धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे पसंद किए जाने वाले एक्टरों में से एक हैं. जिनकी फिल्मों और डायलॉग्स की कई पीढ़ियां दिवानी हैं. 89 साल की उम्र में भी वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि ही-मैन Dharmendra की Health में जल्द से जल्द सुधार हो जाए.
ये भी पढ़ें...
खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी