
Chandni Bar: निर्देशक संदीप सिंह (Sandeep Singh) जो बेबाक और असामान्य कहानियों का साथ देने के लिए जाने जाते हैं, उन्होने फिल्म चांदनी बार (Chandni Bar) के अधिकार हासिल कर लिए हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस लेजेंड स्टूडियोज के साथ इसका सीक्वल बनाने का ऐलान किया है. यह घोषणा दो खास मौकों पर हुई है. संदीप सिंह का जन्मदिन और फिल्म चांदनी बार की 24वीं वर्षगांठ. फिल्म का निर्देशन करेंगे अजय बहल, जो सेक्शन 375 और बी.ए. पास जैसी अनूठी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्म 3 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी, जब चांदनी बार अपने 25 साल पूरे करेगी.
राष्ट्रीय पुरस्कार जीते
साल 2001 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की चांदनी बार मुंबई की अंधेरी गलियों और समाज के कठोर सच को बेबाकी से सामने लाने वाली फिल्म थी. तब्बू और अतुल कुलकर्णी अभिनीत इस फिल्म ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और भारतीय सिनेमा में कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल किया. आज दो दशक बाद भी इसे तब्बू के दमदार अभिनय और समाज को झकझोर देने वाली कहानी कहने के लिए याद किया जाता है.
निर्देशक संदीप सिंह ने ये कहा
संदीप सिंह ने कहा कि चांदनी बार सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह समाज का आईना थी. दो दशक बाद भी जद्दोजहद और महत्वाकांक्षा की कहानियां उतनी ही सच्ची हैं. इस सीक्वल के जरिए मैं इन्हीं सच्चाइयों से दोबारा रूबरू होना चाहता हूं, ताकि आज की पीढ़ी भी उसी सच्चाई के साथ इस कहानी से जुड़ सके. निर्देशक अजय बहल ने कही कि संदीप सिंह के साथ चांदनी बार 2 पर काम करना मेरे लिए एक मौका है. जिसने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया था. ओरिजिनल फिल्म ऐतिहासिक थी, और हम चाहते हैं कि इसका सीक्वल भी उसी तीव्रता और गहराई के साथ आज के दौर की सच्चाई को सामने लाए. फिल्म की शूटिंग मुंबई और दुबई के बीच बड़े पैमाने पर होगी. जहां मुंबई की धड़कन और कच्ची जिदगी को दिखाया जाएगा, वहीं दुबई की चकाचौंध और नाइटलाइफ का कॉन्ट्रास्ट भी पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सीता हरण' ने किया दर्शकों को भावुक, इंडोनेशियन कलाकारों ने खास अंदाज में दिखाई 'राम लीला'