
प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी अपकमिंग क्राइम ड्रामा, बंबई मेरी जान के जल्द ही प्रीमियर होने का एलान किया है. 10 एपिसोड की इस अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा.
the edge of your seat was made for a story like this!#BambaiMeriJaanOnPrime, new series, coming soon @kaykaymenon02 @avinashtiw85 @Kritika_Kamra #NiveditaBhattacharya @AmyraDastur93 #SaurabhSachdeva @jitin0804 #NawabShah @VivanBhathena @ShujaatSaudagar @RensilDSilva… pic.twitter.com/yIqD60kpJp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 22, 2023
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, एस. हुसैन जैदी की कहानी के साथ, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई हैं और शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित हैं. इस क्राइम थ्रिलर में अत्यधिक बहुमुखी और प्रतिभाशाली के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य के साथ अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं.