Salman Khan Latest: सलमान खान (Salman Khan) एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो उस इंडस्ट्री में भी एक मजबूत मिसाल बने हुए हैं जहां अक्सर रिश्ते और वफादारियां बदलती रहती हैं. अपने करियर के कई दशकों बाद भी, सलमान को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी वही बेझिझक प्यार मिलता है. अपनी सुपरस्टार छवि, दरियादिली और साथियों के लिए खड़े रहने वाले स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सलमान ने ऐसे रिश्ते बनाए हैं, जो बॉक्स ऑफिस के हिसाब-किताब से कहीं आगे हैं. बॉलीवुड के सीनियर कलाकार हों या नई पीढ़ी के सितारे, सभी मानते हैं कि सलमान खान का उन पर अच्छा असर रहा है. लोग यह भी कहते हैं कि वह कैमरे के पीछे बिना शोर किए दूसरों की मदद करते हैं. यहां उन बॉलीवुड सितारों की सूची है, जो सलमान की सादगी और उनके नेक दिल की वजह से उनसे बहुत प्यार करते हैं.
Shahrukh Khan
शाहरुख खान ने कहा कि मैं सलमान खान और आमिर खान इन दोनों की इज्जत करता हूं, क्योंकि इन्होंने ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव देखे हैं और बिल्कुल शुरुआत से मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं. ये लोग सपने दिखाने वाले और प्रेरणा देने वाले हैं और कहीं न कहीं मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे उनके साथ एक ही मंच पर बैठने का मौका मिलता है.
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने सलमान खान की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई पर बात करते हुए कहा कि देखिए, यह गलत बात है. ऐसा है, ऐसा हो नहीं सकता. टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा.
Katrina Kaif
कैटरीना कैफ ने एक समय पर कैटरीना ने कहा था कि वह (सलमान) एक बेहद शानदार इंसान हैं. वह बहुत अलग हैं. दुनिया में सलमान जैसे लोग बहुत कम मिलते हैं. वह हमेशा मेरी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा रहेंगे. उनके बिना मेरा सफर शायद ज्यादा मुश्किल होता.
Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा ने सुल्तान के दौरान सलमान खान के साथ काम करते हुए कहा था कि सलमान खान के फैंस का यह कहना कि मैं आपका भी फैन हूं, बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि उनके फैंस सबसे ज्यादा लॉयल हैं. तीनों खान्स के ऐसे ही लॉयल फैंस हैं. मुझे यह बहुत खास लगता है. हर कलाकार चाहता है कि उसका काम देखा जाए और सराहा जाए और जब यह सुल्तान जैसी फिल्म में और सलमान जैसे मेगास्टार के साथ होता है तो मुझे बेहद खुशी होती है.
Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्ह ने कहा कि मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह अपनी स्टारडम को लेकर बिल्कुल भी घमंडी नहीं हैं. वह बहुत सहज रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्हें खुद भी नहीं पता कि वह कितने बड़े स्टार हैं. वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते हैं और यही बात मुझे बहुत खास लगती है.
यह भी पढ़ें : क्या एकता कपूर भारतीय एंटरटेनमेंट की सबसे प्रासंगिक महिला? 2025 में खुद को नया रूप दिया