शत्रुघन सिन्हा से प्रभावित रहे हैं साउथ के सुपर स्टार, चिरंजीवी और रजनीकांत इनकी ही फिल्म देखने जाते थे थिएटर

शत्रुघन सिन्हा की बायोग्राफी में चिरंजीवी और रजनीकांत ने कहा कि वह शत्रुघन सिन्हा को देखने के लिए ही थिएटर्स में उनकी फिल्में देखने जाते थे. इसके अलावा चिरंजीवी ने यह भी बताया, जब 1973 में उनकी फिल्म सबक (Sabak) रिलीज हुई थी, उनके दोस्त ने इस फिल्म को "डिजास्टर" बताया था. लेकिन वह शत्रुघन सिन्हा की वजह से इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Shatrughan Sinha News : अपने शानदार डायलॉग "खामोश" से दुनिया में प्रसिद्धि पाने वाले शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) वह एक्टर हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. शत्रुघन सिन्हा को फॉलो करने वाले आम लोगों के अलावा कुछ साउथ एक्टर्स भी हैं. जिनमें रजनीकांत (Rajinikanth), चिरंजीवी (Chiranjeevi) का नाम भी शामिल है. चिरंजीवी और रजनीकांत ने शत्रुघन को लेकर एक ऐसी बात कही है. जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : Netflix : स्क्विड गेम सीजन्स रहा दर्शकों का पसंदीदा शो, लीड एक्टर की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

Advertisement

चिरंजीवी ने शत्रुघन सिन्हा को लेकर कही यह बात

चिरंजीवी साउथ के वह एक्टर हैं जिन्होंने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत साल 1978 में आयी तेलुगु फिल्म से की थी. रिपोर्ट के अनुसार चिरंजीवी ने कहा था कि जब से उन्होंने शत्रुघन सिन्हा को स्क्रीन पर देखा था, तब से ही वह उनको फॉलो करते हुए आ रहे हैं. शत्रुघन सिन्हा से ही प्रभावित होकर चिरंजीवी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया.

Advertisement

Photo Credit: taken from instagram

रजनीकांत ने भी शत्रुघन को लेकर कही यह बात

एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी कहा था कि वह काफी लंबे समय से शत्रुघन सिन्हा से प्रभावित थे. बता दें रजनीकांत ने साउथ की फिल्मों के अलावा काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें चालबाज (ChaalBaaz), हम (Hum) जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

Photo Credit: taken from instagram

रजनीकांत को दक्षिण का शत्रुघन सिन्हा कहते थे

एक रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत ने कहा था कि लोग उन्हें दक्षिण का शत्रुघन सिन्हा कहते थे. इसके अलावा शत्रुघन सिन्हा की बायोग्राफी में चिरंजीवी और रजनीकांत ने कहा कि वह शत्रुघन सिन्हा को देखने के लिए ही थिएटर्स में उनकी फिल्में देखने जाते थे. इसके अलावा चिरंजीवी ने यह भी बताया, जब 1973 में उनकी फिल्म सबक (Sabak) रिलीज हुई थी, उनके दोस्त ने इस फिल्म को "डिजास्टर" बताया था. लेकिन वह शत्रुघन सिन्हा की वजह से इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में गए थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वह शत्रुघन सिन्हा को फिल्म में देखकर काफी नाराज हुए थे, क्योंकि उन्होंने अपने किरदार के लिए हेयर स्टाइल को बदल लिया था.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दी जन्मदिन की बधाई, कैप्शन में लिखा काश आप जान पाएं...

Topics mentioned in this article