Shah Rukh Khan On Burj Khalifa : एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए यह साल बहुत ही शुभ साबित हुआ है. क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी दो फिल्में पठान (Pathan) और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इसके बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म डंकी (Dunky) को लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि किंग खान आजकल अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए शाहरुख अभी दुबई में है. जहां उनसे जुड़ी एक खबर सामने आयी है, वह खबर हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में पैप्स पर भड़के सलमान खान, कही यह बात?
बुर्ज खलीफा पर छाई "डंकी"
बीते दिन डंकी की कुछ वीडियोज को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. यह साल में तीसरी बार हुआ है जब शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पर छाए हैं. इसके अलावा डंकी को लेकर ड्रोन शो भी किया गया. वहीं इस पल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. शो के दौरान कई ड्रोन आसमान में रोशनी बिखेरती दिखे. वहीं शाहरुख खान के नाम से लेकर, डंकी के टाइटल को ड्रोन से आकाश में देखा गया. इस कार्यक्रम की वीडियोज आप यहां देख सकते हैं.
कूल अंदाज में नजर आए किंग खान
बता दें, डंकी के प्रमोशन इवेंट में शाहरुख खान बहुत ही कुल अंदाज में नजर आए. वहीं उन्होंने काली टीशर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ लाल जैकेट और काला चश्मा पहना हुआ था. वहीं फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को देखकर काफी खुश नजर आए थे.