Bollywood News : 'हीरा मंडी' को इंटरनेशनल टच दिलाना चाहते हैं संजय लीला भंसाली, कर रहे हैं यह प्लानिंग

Series Heeramandi : हीरा मंडी के फर्स्ट लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वहीं शो के हिंदी टाइटल के साथ इंग्लिश टाइटल भी रखा गया है. जिसका नाम द डायमंड बाजार (The Diamond Bazaar) है. शो का यह इंग्लिश टाइटल ऐसे ही नहीं रखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Series Heeramandi : नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरा मंडी (Heera Mandi) का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है. जब से इस सीरीज का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है, तब से संजय लीला भंसाली के फैंस इस सीरीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. अब सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : पूनम पांडे की मौत की खबर निकली झूठी, इंस्टाग्राम पर खुद वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

Advertisement

फर्स्ट लुक में यह है खास

हीरा मंडी के फर्स्ट लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वहीं शो के हिंदी टाइटल के साथ इंग्लिश टाइटल भी रखा गया है. जिसका नाम द डायमंड बाजार (The Diamond Bazaar) है. शो का यह इंग्लिश टाइटल ऐसे ही नहीं रखा गया. शुरू से लेकर अब तक हीरा मंडी के लिए नेटफ्लिक्स का प्लान देखें तो यह बात समझ में आती है कि भंसाली के इस शो में इंटरनेशनल ऑडियंस को भी टारगेट किया गया है. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में शो को सफल बनाने के लिए नेटफ्लिक्स खास तरीके से प्लान कर रहा है.

Advertisement

इस चीज पर दिया जा रहा है खास ध्यान 

बता दें, नेटफ्लिक्स ने अपने सीरीज हीरा मंडी के अनाउंसमेंट इंटरनेशनल ऑनलाइन इवेंट 'TUDUM' के पहले ही एडिशन में साल 2021 में की थी. नेटफ्लिक्स साल भर में ऐसे कई इंडियन प्रोजेक्ट्स की घोषणा करता रहता है और इनका प्रमोशन भी चलता रहता है. मगर 'TUDUM' उनका बड़ा इंटरनेशनल इवेंट है. यहां वह उन प्रोजेक्ट्स को रिवील करते हैं जिन पर उनका खास फोकस होता है. वहीं इस इवेंट में हीरा मंडी की भी एंट्री हुई है.

Advertisement

सीईओ ने खुद रिवील किया था पोस्टर

हीरा मंडी का पहला पोस्टर बीते साल शेयर किया गया था. बता दें नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरंडोस (Ted Sarandos) भारत में थे. यह एक बड़ी बात थी क्योंकि ऐसे कम मौके होते हैं. जब ओटीटी प्लेटफॉर्म के सीईओ किसी प्रोजेक्ट को रिवील करते हैं.

यह भी पढ़ें : Deepti Naval Birthday : पिता चाहते थे कि वो पेंटर बनें लेकिन उन्होंने चुना दूसरा रास्ता, आज हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री

Topics mentioned in this article