Bollywood News: सीने में तेज दर्द के चलते कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन चक्रवर्ती

Mithun Chakraborty News : एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज शनिवार 10 फरवरी को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज उन्हें सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनको कोलकाता के  अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mithun Chakraborty News : एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बॉलीवुड का वह नाम है जो अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है.

ये भी पढ़ें : Aditya Chopra Says: जल्द दर्शकों के बीच आएगी पठान Vs टाइगर, फैंस को करना होगा थोड़ा सा इंतजार

सीने में दर्द की शिकायत

एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज शनिवार 10 फरवरी को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज उन्हें सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनको कोलकाता के  अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिथुन के करीबी का कहना है कि वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल उनका अभी इलाज चल रहा है.

अस्पताल ने जारी किया बयान

अस्पताल ने अभी मिथुन के स्वास्थ्य को लेकर एक बयान जारी किया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मिथुन को सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिथुन की एमआरआई हुई है और दूसरे टेस्ट भी अभी किए जा रहे हैं.

Advertisement

एमआरआई रिपोर्ट का है इंतजार

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा है कि मिथुन को आज सुबह भर्ती कराया गया है. उनके अभी सारे टेस्ट चल रहे हैं. आगे की जानकारी हम बाद में दे पाएंगे. मिथुन को सुबह करीब 10:30 बजे अस्पताल लाया गया था. अब एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है. वह फिलहाल न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में आईसीयू में हैं.

पद्म भूषण से सम्मानित हुए थे मिथुन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मान किया गया है. जिस पर एक्टर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक वीडियो में कहा था कि,"मुझे गर्व है मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की अनुभूति आज मुझे हो रही है. यह बिल्कुल अलग एहसास है. यह बहुत अच्छा एहसास है".

Advertisement

ये भी पढ़ें : Bollywood News: उषा उत्थप ने गाया मिली साइरस का 'फ्लावर्स' सॉन्ग, फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स