चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूटीं काजोल, बोलीं- 'हर दिन खलेगी आपकी कमी'

Kajol Uncle Death : जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और साथ में कितने प्यारे दिखते थे. मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के विचार से तालमेल नहीं बिठा पा रही हूं. मेरे जीवन में अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूटीं काजोल, बोलीं- 'हर दिन खलेगी आपकी कमी'

Bollywood News in Hindi : अभिनेत्री काजोल (Kajol) के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने उन्हें अपनी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक बताया. उन्‍होंने ये भी कहा क‍ि उनकी कमी हर दिन खलेगी. काजोल ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत चाचा देब मुखर्जी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावपूर्ण नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे. जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और साथ में कितने प्यारे दिखते थे. मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के विचार से तालमेल नहीं बिठा पा रही हूं. मेरे जीवन में अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक. आपको प्यार किया जाएगा, याद किया जाएगा और मेरी जिंदगी में हर दिन आपकी कमी खलेगी.

शेयर की गई तस्वीर दुर्गा पूजा समारोह की लग रही है, जिसमें वह चाचा के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं.

कौन थे देब मुखर्जी ?

बता दें, डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके में पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ. अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म जगत के कई सितारे पहुंचे. अयान के खास दोस्त अभिनेता रणबीर कपूर ने भी अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी को कंधा दिया.

Advertisement
रणबीर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने मुश्किल समय में अयान के साथ रहने के लिए अपनी बर्थडे के लिए प्लान किए गए अलीबाग यात्रा बीच में ही छोड़ दी.

कई बड़े स्टार पहुंचे

डायरेक्टर करण जौहर, अभिनेता ऋतिक रोशन और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. साल 1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी की मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार जैसे महान हस्तियों की इकलौती बहन थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• आमिर खान से पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थीं ये बड़ी फिल्में

• जब 'करण अर्जुन' के सेट पर सलमान खान ने चलाई थी शाहरुख खान पर गोली

उनके भाई अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी थे. अभिनेत्री तनुजा की शादी शोमू से हुई थी. उनकी भतीजी प्रसिद्ध अभिनेत्रियां काजोल और रानी मुखर्जी हैं. देब मुखर्जी ने दो शादी की थी. उनकी पहली शादी से बेटी सुनीता हुईं, जिनकी शादी फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से हुई है, जबकि उनके बेटे अयान दूसरी शादी से हुई संतान हैं.

Advertisement

• होली पर बने इन भोजपुरी गानों को सुनकर आपको आ जाएगी शर्म, अकेले में ही सुनें

Topics mentioned in this article