
Farah Khan: बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) फिल्म गुस्ताख इश्क (Gustakh Ishq) से निर्माता के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. मनीष मल्होत्रा के चाहने वाले उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उसकी तारीफ की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मनीष मल्होत्रा को बहुत-बहुत बधाई हो, मुझे कोई शक नहीं है कि आप एक शानदार प्रोड्यूसर और क्रिएटर भी बनेंगे.
टीजर में क्या है खास
मनीष मल्होत्रा की इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, मनीष ने अपने भाई दिनेश मल्होत्रा (Dinesh Malhotra) के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है. अगर टीजर की बात करें तो इसमें पुरानी दिल्ली की गालियां और पंजाब के पुरानी पृष्ठभूमि दिखाई दे रही है. यह एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें जुनून, चाहत दिखाई देती है. टीजर के बैकग्राउंड में कुछ लाइन्स चलती हैं. यह मुसाफिर मोहब्बत है, बड़े अजीब होते हैं. टीजर में यह लाइन्स भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), विजय वर्मा (Vijay Varma) नजर आएंगे. दोनों एक्टर्स एक दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. अगर फिल्म की बात करें तो यह इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : हेमा मालिनी ने किया गणपति बप्पा का स्वागत, फोटोज की शेयर
यह भी पढ़ें : 'बागी 4' का दूसरा गाना 'बहली सोहनी' हुआ रिलीज, टाइगर-हरनाज की दिखी लव केमिस्ट्री