Sohail Khan Birthday Special : जब सोहेल खान ने सुबह-सुबह किया अपने पापा सलीम खान को फोन

सोहेल खान का जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो लेकिन उनके परिवार की जड़ें इंदौर में हैं. बता दें उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) इंदौर के ही रहने वाले हैं और सोहेल का पूरा परिवार इंदौर में ही रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

 Sohail Khan Birthday : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जितना सुर्खियों में रहते हैं. उतना उनका परिवार भी रहता है वहीं उनके भाई सोहेल खान (Sohail Khan) भी किसी से कम नहीं है. सोहेल भले ही सलमान खान की तरह सुपरस्टार ना बन पाए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सोहेल सुर्खियों में रहते ही हैं. आज 20 दिसंबर को सोहेल खान का जन्मदिन है और वह अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Dunki Diaries : जानिए SRK से किसने कहा कि 'कब्रिस्तान में करवाऊंगा शादी', हिरानी और पन्नू ने क्या कुछ कहा?

सोहेल को इंदौर से है लगाव

सोहेल खान का जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो लेकिन उनके परिवार की जड़ें इंदौर में हैं. बता दें उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) इंदौर के ही रहने वाले हैं और सोहेल का पूरा परिवार इंदौर में ही रहता है. इसलिए समय-समय पर सलमान, अरबाज, सोहेल इंदौर आया करते हैं.

जब खान परिवार आया था इंदौर

कुछ साल पहले पूरा खान परिवार उनके चाचा नईम से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए इंदौर पहुंचा. बता दें सोहेल का परिवार इंदौर के पलासिया स्थित खान कंपाउंड में रहता है. खान परिवार में सलमान खान के पिता सलीम खान उनकी पत्नियाँ सलमा और हेलन, सोहेल खान, अलवीरा खान, अरबाज खान शामिल थे.

Advertisement

जब सोहेल ने सुबह किया पापा सलीम खान को फोन

भले ही सोहेल और सीमा का प्यार एक दूसरे के लिए खत्म हो गया हो, लेकिन एक वक्त था जब यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. यह उस समय की बात है जब सीमा खान मुंबई में रहती थी और फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही थीं. इस बीच उनकी मुलाकात सोहेल खान से हुई. इन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन सीमा के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह सोहेल खान से शादी करें. एक दिन सोहेल ने अचानक सलीम खान को फोन किया और कहा कि वह शादी करना चाहते हैं. तभी उनके पिता ने मौलवी साहब को घर बुलाया और दोनों ने वहीं शादी कर ली.

Photo Credit: taken from social media

सोहेल ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

सोहेल खान ने बॉलीवुड में डेब्यू बतौर एक्टर फिल्म "मैंने दिल तुझको दिया" से किया. जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद वह "डरना मना है", "मैंने प्यार क्यों किया" जैसी हिट फिल्मों में नजर आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ankita Lokhande Birthday Special: इंदौर की अंकिता लोखंडे ने कैसे पूरा किया एक्ट्रेस बनने का सपना?