Ayushmann Khurrana Poetry: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अभिनय, गायन में जितने पारंगत हैं, उतनी ही उनकी कलम भी जादू बिखरेती है. अभिनेता ने स्व रचित 'हिंग्लिश' कविता ‘मुझे सिर्फ तुम्हें देखना है' प्रशंसकों के सामने रखी है. आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कविता शेयर की. कविता कुछ इस तरह से है, “मुझे सिर्फ तुम्हें देखना है, उसने मुझसे बस इतना पूछा, मैं तुम्हें कैसी लगती हूं? तुम जैसी हो, जो करती हो, जो पहनती हो, तुम्हारी इच्छा है... मुझे अच्छी लगती हो. तुमने पूछा तो बता रहा हूं, इसलिए कविता आज तुम्हें सुना रहा हूं. नहीं देखनी तुम्हारी लिटिल ब्लैक ड्रेस, या हाई हील्स... हाई हील से डरता हूं. मैं, कद में 6 फुट लेकिन मोहब्बत में 60 फुट से ऊपर हूं.”
ऐसी हैं पंक्तियां
खूबसूरत कविता के आगे की पंक्तियां हैं, “तुम आना अपने सबसे साबुत लिबास में, जो नाइट सूट वाली टी-शर्ट तुम्हारी मम्मी ने फेंक देने को कही थी, वो पहन कर आना. एक कपल के रूप में हमें कंफर्टेबल दिखना चाहिए. मैं तुम्हारे साथ चमकना नहीं, भीड़ में गुम हो जाना चाहता हूं. मैं तुम्हारी तैयारी नहीं, सिर्फ तुम्हें देखना चाहता हूं. तुम्हारे महंगे कपड़े, तुम्हें कम कीमती बना देते हैं.”
Astrology: ज्योतिष ने बताया कैसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल, किस राशि को क्या कुछ मिलेगा? जानिए यहां
इससे पहले विश्व कविता दिवस के मौके पर आयुष्मान खुराना अपनी कविता का एक वीडियो शेयर किया था. आयुष्मान खुराना बेहतरीन कवि और शायर हैं और अपनी रचनाओं के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर महफिल जमाते नजर आते हैं. अभिनेता पैरालंपिक विजेताओं के लिए भी एक कविता की रचना की थी, जिसे उन्होंने एक कार्यक्रम में सुनाया था.
यह भी पढ़ें : Book Fair 2025: जरूरतमंद स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के लिए जबलपुर में पुस्तक मेला, कम दाम में किताबें व ड्रेस
यह भी पढ़ें : Gold: धरती की सतह तक सोना कैसे पहुंचा? जानिए क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च
यह भी पढ़ें : CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Hanuman Mandir: चमत्कारी जाम सांवली के हनुमान मंदिर में आज पूजा करेंगे CM मोहन यादव