Anupam Kher Birthday: अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, अनाउंस की अपनी अगली फिल्म

Anupam Kher 69th Birthday: अनुपम खेर ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anupam Kher 69th Birthday: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड का वह नाम हैं, जिसने एक से बड़ी एक फिल्में करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी शानदार फिल्में की हैं, जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को आज भी याद किया जाता है. बता दें, कि आज अनुपम खेर का 69वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है.

यह भी पढ़े: Kajal Aggarwal: इवेंट में काजल अग्रवाल के साथ हुई बदतमीजी, फोटो खिंचवाने के बहाने अनजान व्यक्ति ने पकड़ी कमर

Advertisement

वीडियो किया शेयर

अनुपम खेर ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है. बता दें, अनुपम खेर स्टूडियो (Anupam Kher Studio) के बैनर तले बन रही फिल्म को वे निर्देशित करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement

मां का लिया आशीर्वाद

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर अपनी नई फिल्म को शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम अपनी मां से कहते हैं, "आप मुझे और इस पिक्चर में काम करने वाले सारे लोगों को आशीर्वाद दो". वहीं उनकी मां आगे कहती हैं, "सब अच्छा होगा, मेरा आशीर्वाद है".

अनुपम ने कही यह बात

अनुपम ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि, "तन्वी द ग्रेट, आज अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं. जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है. कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इस दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं. फिर मैंने सोचा कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और अपने पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे".

यह भी पढ़े: Women's Day: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने देखी फिल्म लापता लेडीज, कही यह बात

Topics mentioned in this article