Shabana Azmi On 120 Bahadur: फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) आखिरकार बड़े पर्दों पर रिलीज हो गई है. साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक, इस फिल्म को मीडिया और सेलेब्रिटीज दोनों से शानदार शुरुआती रिव्यू मिल रहे हैं. थिएटर में आते ही फिल्म 120 बहादुर पूरे देश की सबसे बड़ी चर्चा बन गई है. ऐसे में अब जब हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है, तो मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रदर्शन की सराहना की है और साथ ही पूरी टीम को बधाई दी है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की
शबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा है कि बहुत-बहुत गर्व है तुम पर @faroutakhtar. मुझे 120 बहादुर बहुत पसंद आई और तुम्हारा अभिनय ईमानदार, दिल से किया हुआ और बहुत सधा हुआ लगा. यकीन नहीं होता कि जिसने शैतान सिंह का रोल किया है, वही एक्टर जिंदगी न मिलेगी दोबारा में इमरान बना था. तुम्हें, रितेश सिधवानी को और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई. 120 बहादुर, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था. फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे.
थिएटर्स में रिलीज हो चुकी
फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है कि हम पीछे नहीं हटेंगे. यह फिल्म रजनीश घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Balraj Syal Exclusive: 'आप मेरी कपिल-भारती से लड़ाई करवाना चाहते हैं', जानें कॉमेडियन ने ऐसा क्यों कहा ?
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने अपना दुख व्यक्त किया, कहा- 'वह मेरे लिए..'