विज्ञापन

Balraj Syal Exclusive: 'आप मेरी कपिल-भारती से लड़ाई करवाना चाहते हैं', जानें कॉमेडियन ने ऐसा क्यों कहा ?

Balraj Syal With NDTV: बलराज ने कहा कि मेरे मन में कभी भी कॉमेडियन बनने का विचार नहीं आया. बचपन में जीवन मजाक बना हुआ था. मजाक ही मजाक में कॉमेडियन बन गया.

Balraj Syal Exclusive: 'आप मेरी कपिल-भारती से लड़ाई करवाना चाहते हैं', जानें कॉमेडियन ने ऐसा क्यों कहा ?
bollywood news

Balraj Syal With NDTV: कॉमेडियन और एक्टर बलराज सियाल (Balraj Syal) आज के समय एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से हर दर्शक का दिल जीता है. उन्होंने काफी बड़े कॉमेडी शोज भी किए हैं. बलराज स्टैंड अप कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बलराज भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से काफी मुद्दों को लेकर खुलकर बात की.

कॉमेडियन ने ये कहा

बलराज ने कहा कि मेरे मन में कभी भी कॉमेडियन बनने का विचार नहीं आया. बचपन में जीवन मजाक बना हुआ था. मजाक ही मजाक में कॉमेडियन बन गया. आप कभी-कभी रास्ता नहीं चुनते, जो रास्ता दिखता है, आप उस पर चल पड़ते हो और वहां पहुंच जाते हो. जब मैं मुंबई आया था, जिन लोगों को जानता था, वो पहले से ही कॉमेडी शोज कर रहे थे. उन्होंने जो रास्ता दिखाया उस पर ही मैं चल पड़ा और उस पर ही चलते-चलते कॉमेडियन बन गया.

कभी किसी को आइडल नहीं माना

बलराज ने आगे कहा कि मैंने कभी भी कॉमेडियन बनने का नहीं सोचा था. इसलिए कभी भी किसी को आइडल नहीं माना. मैंने शुरुआत में इंडस्ट्री में सबसे मिलना शुरू किया. कॉमेडियन राजू जी के साथ काम करके मुझे पता चला कि उनसे ज्यादा आपको कोई हंसा ही नहीं सकता.

कपिल या भारती? 

जब बलराज से पूछा गया कि आपकी नजरों में कपिल या भारती या आप खुद, किसको आप अच्छा कॉमेडियन मानते हो? इस बात पर बलराज ने हंसते हुए कहा कि क्या आप हमारी लड़ाई करवाना चाहते हैं क्या? फिर कॉमेडियन ने कहा कि मैं तो काफी शानदार कॉमेडियन हूं. भारती मेरी बैचमेट है, बहन जैसी है. अगर आप भारती से भी पूछेंगे तो वह भी कपिल का नाम लेगी और मैं भी कपिल का नाम लूंगा. दोनों ही अपनी जगह शानदार कॉमेडियन हैं. कपिल मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उनकी जो एक्टिंग की कला है, वह दुनिया देख चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'तमाशा' ने किए पूरे 10 साल, जानें फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close