विज्ञापन

'आँखों की गुस्ताखियां' की निर्माता मानसी बागला ने कहा –'इस फिल्म में संगीत ही भावनाओं की डोर है'

Bollywood News: जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, निर्माता और लेखिका मानसी बागला ने फिल्म के संगीत को लेकर अपने विचार साझा किए, जिसे विशाल मिश्रा ने संगीतबद्ध किया है.

'आँखों की गुस्ताखियां' की निर्माता मानसी बागला ने कहा –'इस फिल्म में संगीत ही भावनाओं की डोर है'
विक्रांत मैसी

Bollywood News:  आँखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyan) एक ऐसी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जो दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. एक अनोखी और भावनात्मक प्रेम कहानी को दर्शाने वाली इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के साथ-साथ एक और किरदार है जो खास महत्व रखता है. फिल्म के हर भाव, हर उतार-चढ़ाव को बखूबी दर्शाने वाला इसका संगीत, फिल्म को एक खास गहराई देता है.

'मुझे संगीत की अच्छी समझ'

जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, निर्माता और लेखिका मानसी बागला ने फिल्म के संगीत को लेकर अपने विचार साझा किए, जिसे विशाल मिश्रा ने संगीतबद्ध किया है. उन्होंने कहा कि आँखों की गुस्ताखियां' में संगीत इसकी आत्मा है. अब तक रिलीज हुए गानों में प्रेम, विरह, तड़प और भावनात्मक जद्दोजहद को महसूस किया जा सकता है. मुझे हमेशा से विश्वास है कि गाने कई बार संवादों से ज्यादा कह जाते हैं. चूंकि मुझे संगीत की अच्छी समझ है, इसलिए इस एल्बम को बनाने में पूरे एक साल का समय और धैर्य लगा.

'एक गले लगाने जैसा एहसास'

उन्होंने आगे कहा कि ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जो एक गले लगाने जैसा एहसास देती है, इसलिए संगीत का सही होना बेहद जरूरी था. मेरे लिए संगीत कभी भी बाद में सोचने वाली चीज नहीं थी. मैंने हमेशा इसे इस फिल्म का इमोशनल एंकर माना है. हर गाने को कहानी में सही जगह पर रखना मेरे लिए बहुत जरूरी था, ताकि दर्शक किरदारों की भावनाओं से गहराई से जुड़ सकें. निजी तौर पर भी संगीत मेरी जिदगी का अहम हिस्सा है और कई बार मैं खुद को संगीत के जरिए ही अभिव्यक्त करती हूं. जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने किया है. फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसकी कहानी मानसी बागला ने लिखी और रची है. संगीत दिया है विशाल मिश्रा ने, इसमें विक्रांत मैसी, शनाया कपूर और जैन खान दुर्रानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'आँखों की गुस्ताखियां' इस मानसून सीजन में 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में एक भावुक रोमांटिक सफर पर ले जाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: आराध्या बच्चन के पास नहीं है कोई फोन, सोशल मीडिया पर भी नहीं है कोई अकाउंट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close