Salman Khan: सलमान के घर में जबरन घुसा छत्तीसगढ़ का युवक, पुलिस ने बढ़ाई गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा

Salman Khan: सलमान खान के फैंस और स्थानीय लोग इस घटना से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है. 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Salman Khan, Galaxy Apartment Bandra: सलमान खान के घर में जबरन घुसा शख्स

Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में  20 मई की शाम एक अंजान शख्स के घुसने की खबर सामने आई है. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है. घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है. यह शख्स अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुसा. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह सलमान खान के घर क्यों गया? उसकी मंशा क्या थी? या फिर क्या वह कोई फैन है या इसके पीछे कोई और वजह है.

छत्तीसगढ़ कनेक्शन आया सामने

इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस पर BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है.

23 वर्षीय जितेन्द्र कुमार हरदयाल सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उससे पूछा कि वह अंदर क्यों घुसा था तो उसने कहा, "मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था."

सलमान खान का जितेंद्र बड़ा फैन है या फिर मामले कुछ और है? इस सवाल का जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. लेकिन यह बात भी स्पष्ट है कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी की गई थी. तब से सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है.

कैसे घुसा शख्स?

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी के बयान में यह बात सामने आयी है कि 20 मई को सुबह करीब 9:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया. फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस बात से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. फिर, शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर घुस गया. मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पिछले महीने मिली थी धमकी

पिछले महीने उन्हें मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई, जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं, सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

मामला दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मैसेज भेजने वाले शख्स को ढूंढ निकाला. पुलिस की जांच में पता चला कि जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका का निवासी है और मानसिक रोगी है. पुलिस ने बताया कि वडोदरा के वाघोडिया तालुका के एक गांव के निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति का नाम मयंक पांड्या है, जो मानसिक रोगी है. उसने ये धमकी भरा मैसेज किया था.

सलमान खान के फैंस और स्थानीय लोग इस घटना से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है. 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. 14 अप्रैल 2024 को उनके घर पर फायरिंग हुई थी. उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति का उनके घर में घुसने के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने दी अमृत भारत स्टेशनों की सौगात, MP में 6 तो CG को मिले 5 रेलवे स्टेशन; "विष्णु-मोहन" ने ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : CJI BR Gavai: सीजेआई की यात्रा के दौरान अधिकारियों ने तोड़ा प्रोटोकॉल, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025: नौतपा इस दिन से इस तारीख तक! क्या करें क्या नहीं? सूर्य देव कैसे होंगे खुश, ये पेड़ लगाइए

Topics mentioned in this article